Delhi: राजधानी के बाढ़ पीड़ितों का इन अस्पतालों में होगा फ्री इलाज, चिकित्सकों को सौरभ भारद्वाज का आदेश
Delhi Flood News: सौरभ भारद्वाज ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत शिविर से इमरजेंसी में चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू लक्षण वाले मरीज आते हैं तो डिजास्टर मैनेजमेंट बोर्ड में भर्ती किया जाए.
Delhi News: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के बाद मच्छरजनित बीमारियां और इंफेक्शन के खतरे बढ़ गए हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से अस्पतालों को इलाज व अन्य मेडिकल सुविधाओं के लिहाज से पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शाहदरा स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल और खिचड़ीपुर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद चिकित्सकों को यह निर्देश दिया कि अगर बाढ़ राहत शिविर से इमरजेंसी में चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीज आते हैं, तो अस्पताल परिसर में बने डिजास्टर मैनेजमेंट बोर्ड में उन्हें भर्ती किया जाए. इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल सुविधाओं को पूरी तरह दुरुस्त रखने का आदेश दिया.
इस बीच यमुना में आए बाढ़ के बाद जलस्तर का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है, लेकिन कई इलाकों से जलजमाव की स्थिति खत्म हो चुकी है. जलभराव समाप्त होने बाद वाटर बोर्न और वेक्टर बोर्न बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है. इसी को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वामी दयानंद और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक, दिल्ली की मेयर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों व अस्पतालों के चिकित्सकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अगर बाढ़ राहत शिविर से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया या अन्य रोगों से संबंधित कोई भी मरीज यहां आते हैं तो अस्पताल परिसर में बनाए गए डिजास्टर मैनेजमेंट वार्ड में उन्हें भर्ती किया जाए. इसके अलावा मरीजों के हर स्थिति पर गंभीरता से मॉनिटर किया जाए.
अभी बाढ़ राहत शिविरों बनी रहेगी चिकित्सकों की मौजूदगी
दिल्ली के यमुना नदी में आए बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रभाव पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्रों पर पड़ा है. जिसकी वजह से हजारों लोगों ने तटवर्ती क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए राहत शिविर कैंप में शरण लिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी राहत शिविर में 2 डॉक्टर समेत पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर, उन्हें दवाइयां और आवश्यक इलाज मुहैया करा रहें है.
यह भी पढ़ें: Delhi Flood News: क्या लाल किले से राजघाट की सड़की पर आवाजाही शुरू हो गई है, जानिए- ताजा अपडेट क्या है
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज व अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी.