Delhi Flood News: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ से परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे है. वहीं बाढ़ के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाढ़ से दिल्ली के 6 जिले प्रभावित है. जिनमें अलग-अलग जगह कैंप लगाए गए है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में पंपों से पानी निकलवाया जाता है. जिसके बाद स्थिति कुछ सही होने की संभावना है. वहीं दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक-दो दिन और दिजिए फिर स्कूल खुल जाएंगे.
बच्चों की किताबों का भी होगा इंतजाम
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूलों और धर्मशालाओं में कैंप लगाए जा रहे है. कई लोगों के कागजात और बच्चों की किताबें पानी में बह गई है. जिसकों लेकर स्पेशल कैंप लगवाएं जाएगें, बच्चों के लिए किताबों का इंतजाम किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम लोग कोई तरीका निकाल रहे हैं कि बाढ़ प्रभावित जिनका सबकुछ बह गया उनको जल्द हम कुछ दें सकें जो उनका नुकसान हुआ उसकी हम भरपाई कर सकें.
यमुना का जलस्तर पहुंचा 205. 9 तक
सीएम केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि यमुना का जलस्तर अब 205. 9 तक पहुंच गया है. पानी धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. पानी जैसे-जैसे नीचे जा रहा है स्थिति नॉर्मल होती जा रही है. रिंग रोड के खुलने को लेकर कहा गया है कि पंपों से पानी निकाला जा रहा है. पानी निकालने में अभी समय लग रहा है. जैसे ही पानी निकाल दिया जाएंगा रोड चालू कर दिए जाएंगे.
आईटीओ बैराज का पैसा नहीं देने के आरोप पर बोले केजरीवाल
वहीं हरियाणा की तरफ से दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया गया था कि आईटीओ बैराज का पैसा दिल्ली सरकार नहीं दे रही है. जिसको लेकर केजरीवाल ने कहा कि आईटीओ बैराज को पैसा सरकार नहीं एनटीपीसी दिया करती थी और वो केंद्र सरकार के अधीन काम करती है. इस बारे में एनटीपीसी से पूछा जाए. वहीं आप सरकार के मंत्रियों का बीजेपी द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए, सबको मिलकर काम करना चाहिए.