Delhi Politics: बाढ़ पीड़ितों के लिए AAP ने शुरू की 'बाढ़ राहत रसोई', मंत्री आतिशी ने राहत शिविर के लिए दिया ये निर्देश
Delhi Flood: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखते हुए यह कहा, राहत शिविर में रहने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों को शौचालय, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों.
Delhi News: दिल्ली में यमुना का जल स्तर बढ़ने के बाद तटवर्ती क्षेत्र के लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविर में शरण ली है. जिसके बाद उनके खाने-पीने व आवश्यक सामग्रियों के लिए सरकार व सामाजिक संस्थाओं की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है. इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी मुख्यालय में बाढ़ राहत रसोई की शुरुआत की गई है. यहां भोजन के पैकेट को तैयार कर बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है कि, राहत शिविर में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. बिजली पानी और शौचालय संबंधित हर सुविधाएं लोगों को उपलब्ध होनी चाहिए.
आप की बाढ़ राहत रसोई
दिल्ली यमुना बाढ़ पीड़ितों के खाने-पीने का इंतजाम करने के लिए आम आदमी पार्टी हेड क्वार्टर में बाढ़ राहत रसोई की शुरुआत की गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय ने कहा कि, आम आदमी पार्टी मुख्यालय में बाढ़ राहत रसोई की शुरुआत की जा रही है. दिल्ली में तकरीबन 40 राहत शिविर में कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं, जो शिविर में लोगों की संख्या के अनुसार जरूरतें बताएंगे और पार्टी मुख्यालय से उनके लिए भोजन का पैकेट वहां तक पहुंचाएंगे. इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद लगातार जारी रहेगी.
बिजली, पानी और शौचालय व्यवस्था
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखते हुए यह कहा कि, राहत शिविर में रहने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों को शौचालय, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. राहत शिविर में रहने वाले लोगों को पानी, बिजली, शौचालय की कमी होने की वजह से दिक्कतों का सामना न करना पड़े, उनकी समस्याओं को तत्काल हल किया जाए . इसके अलावा मंत्री ने कहा कि, जिन लोगों को यमुना नदी में बाढ़ आने की वजह से हटाकर राहत शिविर में लाया गया है वह हमारी जिम्मेदारी है और उन्हें हर मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने की जरूरत है.