Delhi News: दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के मुकुंदपुर इलाके में जलभराव से  से तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्चे बारिश के बाद जमा हुए पानी में नहाने गए हुए थे उसी दौरान डूबने की वजह से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि, तीनों बच्चो की उम्र 12 से 15 साल के बीच थी.


यह घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. मुकुंदपुर में एक मैदान में पानी भरा हुआ था. पिछले दिनों हुए बारिश के बाद यह लबालब भरा हुआ था. इसी में तीनों बच्चे नहाने के लिए गए थे. पानी में खेलते हुए तीनों बच्चे डूब गए. सूचना मिलने पर पुलिस का एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचा और पानी में छलांग लगाई, लेकिन तब तक बच्चों ने दम तोड़ दिया था.


दिल्ली में बाढ़ से हालात खराब


बता दें कि, दिल्ली में यमुना जल स्तर पर लगातार जल स्तर में जारी बढ़ोतरी की वजह से विकट स्थिति उठ खड़ी हुई है. दक्षिण पूर्व, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली कई इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. कुल मिलाकर दिल्ली में बाढ़ के हालात हैं. बाढ़ की वजह से यमुना नदी के डूब वाले इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन इलाकों की सड़कों पर पानी आ गया है. जलभराव और यातायात संबंधी समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं.


इन इलाकों में आवागमन में हो रही परेशानी


वहीं ITO समेत फिरोज शाह कोटला किला, लोधी गार्डन, राज घाट, जंतर मंतर, पुराना किला, लाल किला, जामा मस्जिद और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान जैसे लोकप्रिय इलाकों में भी जाम का नजारा है. ITO की मुख्य सड़क पर जल भराव होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.



यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया वीडियो वायरल, बोले- ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारने के लिए ही...,