Delhi News: यमुना की बाढ़ से राजधानी दिल्ली में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और इससे पीड़ित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने बाढ़ के पानी को निकालने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी निकालने और फिर वहां की साफ-सफाई के लिए एमसीडी ने अपने कर्मचारियों के साथ मशीनों की भी तैनाती की है. इसके लिए आठ सुपर सकर मशीन, 28 मल्टी-पर्पस वेहिकल, 34 सक्शन एवं जेटिंग मशीनों की सहायता ली जा रही है.


जन-जीवन को सामान्य बनाने में जुटी MCD
जन-जीवन और यातायात को सामान्य बनाने की कवायद में एमसीडी रिंग रोड के उन इलाकों की सफाई में जुटी है, जहां से बाढ़ का पानी उतर चुका है. रिंग रोड पर सुपर सकर मशीन, पंपों और सफाई कर्मचारियों की सहायता से तेजी से सफाई और पानी निकालने का काम किया जा रहा है, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. इसके अलावा सुपर सकर मशीन की सहायता से हकीकत नगर में नजफगढ़ नाले में बाढ़ के कारण आए पानी को सड़कों और घरों से निकाला जा रहा है. वहीं WHO बिल्डिंग के पास जमा पानी और गंदगी को सुपर सकर मशीन की सहायता से हटा कर सड़क को साफ कर दिया गया है.


बीमारियों की रोकथाम के लिए दिए गए ये निर्देश
जेटिंग मशीनों की सहायता से ITO में जमे पानी को निकाला जा रहा है और जेसीबी मशीनों की सहायता से भैरों मार्ग के कैरीज वे को साफ करने का काम भी चल रहा है. जिससे जल्द से जल्द इसे यातायात के लिए खोला जा सके. इसके अलावा निगम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलजनित बीमारियां जैसे गैस्ट्रोएंटराइटिस, हैजा, टाइफाइड एवं मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम की दिशा में भी अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. राहत कैंपों के लिए 10 मोबाइल डिस्पेंसरी स्थापित की गई हैं. साथ ही शिविरों में ORS घोल के पैकेट का वितरण एवं पानी के सैंपलों की जांच की जा रही है. MCD ने सभी मोबाइल डिस्पेंसरियों को ORS पैकेट, आईवी फ्लूइड, ड्रिप सेट, डायग्नोस्टिक किट आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: दिल्ली की सियासी बाढ़ में कूदे आचार्य प्रमोद कृष्णम, अरविंद केजरीवाल का सपोर्ट करते हुए LG पर कसा तंज