(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Floods: दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा, सौरभ भारद्वाज का दावा- इस बार बाधित नहीं होने देंगे 'वाटर सप्लाई'
Delhi Floods News: सौरभ भारद्वाज ने दावा करते हुए कहा कि अगर यमुना का जलस्तर इस बार 209 मीटर के पार तक भी पहुंचा तो भी पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
Delhi News: बीते दिनों यमुना के बढ़ते जलस्तर के बाद राजधानी के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी प्रवेश करने के कारण पानी सप्लाई सेवा भी प्रभावित हुई थी, जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट का खतरा मंडराने लगा था. अब दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा दावा किया गया है कि बढ़ते जलस्तर और बाढ़ जैसे हालात के बाद भी दिल्ली के तीनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास जलजमाव नहीं हो सकेगा और बिना किसी रूकावट के पानी सप्लाई जारी रहेगी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दावा करते हुए कहा कि अगर यमुना का जलस्तर इस बार 209 मीटर के पार तक भी पहुंच जाता है तो भी पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रवेश नहीं कर सकेगा और उसे बंद करने की नौबत नहीं आएगी. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास के ज्यादातर दीवारों को ऊंचा कर दिया गया है, जिसकी वजह से प्लांट के अंदर पानी प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसके अलावा, प्लांट के आसपास पूरे क्षेत्र में रीएनफोर्समेंट करके पानी को प्लांट में जाने से रोकने के भी इंतजाम कर दिए गए हैं. इसके बाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट अपनी पूरी क्षमता से पानी सप्लाई कर सकेंगे.
कई इलाकों मे ठप्प हुई थी वाटर सप्लाई
बीते सप्ताह दिल्ली में बाढ़ की वजह से राजधानी के तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में यमुना का पानी प्रवेश कर गया था. बाढ़ की वजह से पांच दिनों तक दिल्ली के प्रमुख इलाकों की वाटर सप्लाई बाधित रही थी. वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व अन्य वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर दिल्ली के कई प्रमुख इलाके निर्भर रहते हैं. ऐसे में लगातार बढ़ते यमुना का जलस्तर लोगों के लिए एक नई मुसीबत है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बिना बाधा के पानी सप्लाई जारी रहने का दावा इस संकट में बड़ी राहत से कम नहीं .
यह भी पढ़ें: MCD School News: एमसीडी स्कूल मेगा PTM में दिखा उत्सव जैस माहौल, शिक्षा मंत्री बोलीं- 'बच्चों का विकास सिर्फ...'