Delhi Flood: यमुना के बाढ़ से कश्मीरी गेट स्कूल में फंसे छात्र, बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला
Delhi Flood News: यमुना के पानी के कश्मीरी गेट स्थित एक स्कूल में घुसने से वहां दर्जन भर छात्र फंस गए. इसकी सूचना मिलते ही बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर सभी को सुरक्षित वहां से निकला.
Delhi Flood: दिल्ली (Delhi) के विभिन्न इलाकों में अभी भी यमुना (Yamuna) का कहर जारी है. जगह-जगह लोगों के फंसे होने की भी खबरें सामने आ रही हैं. राहत की बात यह है कि यमुना के जल स्तर में पिछले 24 घंटों में कोई बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई है और पानी कल की अपेक्षा घट रहा है, लेकिन फिलहाल दिल्ली वालों को बाढ़ से राहत नहीं मिली है. खास तौर पर यमुना के तटीय और निचले इलाकों में हालात अभी भी बुरे हैं.
यमुना के पानी के कश्मीरी गेट (Kashmere Gate) स्थित एक स्कूल में घुसने से वहां दर्जन भर छात्र फंस गए. इसकी सूचना मिलते ही बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर सभी को वहां से सुरक्षित निकला. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर तकरीबन 1 बजे कश्मीरी गेट थाने की पुलिस को धर्म संघ विद्यालय गुरुकुल में यमुना के पानी के घुसने की वजह से 12 छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली.
NDRF के साथ मिलकर फंसे छात्रों को निकाला
इस पर तुरंत ही एसएचओ कश्मीरी गेट अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और NDRF की टीम की सहायता से छात्रों को वहां से वोट से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. सभी छात्र सकुशल और सुरक्षित हैं. वहीं बीते 24 घंटो में भले ही यमुना के जल स्तर में कमी आयी है, लेकिन यमुना अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. इससे कई इलाके अभी भी काफी प्रभावित हैं और लोगों को राहत शिविर में शरण लेना पड़ रहा है.
अब तक हालात नहीं आये हैं काबू में
सरकार बाढ़ की स्थिति और नियंत्रण की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन अब तक हालात काबू में नहीं आए हैं और जन-जीवन फिलहाल अस्त-व्यस्त बना हुआ है. बात करें यमुना के स्तर की तो यमुना का जल स्तर 207.62 मीटर दर्ज किया गया है. ये पहले की तुलना में कम है. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई थी. साथ ही उसने आज यानी रविवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है.
बता दें मौसम विभाग ने दिल्ली ये लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे शायद दिल्ली वासियों की परेशानी बढ़ सकती है. फिलहाल मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.