Delhi Police Traffic Advisory: यमुना का पानी दिल्ली की सड़कों पर भर गया है. मेन दिल्‍ली के कई इलाके बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. किसी सड़क पर घुटने भर पानी तो कहीं कमर तो कहीं सीने तक पानी भरा है. इस बीच दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. वहीं अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस ने कहा कि, आईपी फ्लाईओवर और चंदगीराम अखाड़े के बीच महात्मा गांधी मार्ग, कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी मार्ग और वजीराबाद ब्रिज और चंदगी राम अखाड़े के बीच बाहरी रिंग रोड पर यातायात बाधित है. 


ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन रास्तों से बचने और वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी है. वहीं कॉमर्शियल वाहनों के लिए प्रतिबंध और कड़े किए गए है. साथ ही यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन बंद किया गया है. यमुना पर बने मेट्रो पुलों से ट्रेनों की रफ्तार सीमित कर दी गई है. दिल्‍ली में बाढ़ के चलते कौन सी सड़क बंद है और कौन सी रोड खुली हैं, देखिए यहां हर अपडेट..






दिल्ली की ये सड़कें रहेगी बंद


बता दें कि, आईपी फ्लाईओवर और चंदगीराम अखाड़े के बीच महात्मा गांधी मार्ग, कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी मार्ग, और वज़ीराबाद ब्रिज और चंदगी राम अखाड़े के बीच बाहरी रिंग रोड पर यातायात बाधित है.


यमुना में बढ़ते पानी की वजह से सिंघू, बदरपुर, लोनी और चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में भारी माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू- कश्मीर, उत्तराखंड से आने वाली बसें सिंघू बॉर्डर पर ही रोकी जाएंगी. जरूरी सेवाओं वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध नहीं होगा.


इन डायवर्ट रूटों का करें इस्तेमाल


दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 209 मीटर से ज्‍यादा हो गया है. दिल्‍ली के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. यहां करीब 3,7000 लोग रहते हैं. भारी बारिश के कारण प्रशासन ने लोगों से यमुना के बाढ़ के मैदान से सटे क्षेत्रों को खाली कर देने और निचले तटबंध क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एक एडवाइजरी जारी की.



  • वजीराबाद ब्रिज और विकास मार्ग के बीच बाहरी रिंग रोड और कालीघाट मंदिर तथा दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा.

  • नॉर्थ से साउथ दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एडवाइजरी दी गई है कि वो लोग आउटर रिंग रोड-वजीराबाद ब्रिज-यमुना मार्जिनल बांध मार्ग-पुश्ता रोड-विकास मार्ग और आउटर रिंग रोड-अरिहंत मार्ग-महात्मा गांधी मार्ग-विकास मार्ग का इस्तेमाल करें.

  • ईस्ट दिल्ली से वेस्ट दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को एडवाइजरी दी है कि यात्री पंजाबी बाग चौक-महात्मा गांधी मार्ग-अरिहंत मार्ग-आउटर रिंग रोड-वजीराबाद ब्रिज और पंजाब बाग चौक-महात्मा गांधी मार्ग-डीकेएफओ-एम्स चौक-महात्मा गांधी मार्ग-सराय काले खां-महात्मा गांधी मार्ग-विकास मार्ग की तरफ से जाएं.

  • दिल्ली के भीतर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही मुख्य रूप से रिंग रोड पर रहेगी, वैसे कर्मिशयल वाहन जो रानी झांसी रोड से आईएसबीटी की ओर जा रहे हैं, उनके रूट को डायवर्ट किया गया है. डायवर्ट किये जाने के बाद ये वाहन वीर बांदा बैरागी मार्ग और न्यू रोहतक रोड की तरफ से जाएंगे.

  • गैर गंतव्य कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.

  • आईएसबीटी कश्मीरी गेट के आसपास बाढ़ के चलते गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोक दिया जाएगा.

  • गाजियाबाद की ओर से आने वाले अन्य वाहनों को पुश्ता रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.

  • वजीराबाद ब्रिज से मजनू का टीला की ओर आने वाले ट्रैफिक को मुकरबा चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.

  • बुलेवार्ड रोड से आईएसबीटी की ओर आने वाले ट्रैफिक को शामनाथ मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.


Watch: दिल्ली में बाढ़ से बिगड़े हालात, घर से बाहर निकलना मुश्किल, कारोबार ठप, जानें कब सुधरेंगे हालात?