Delhi Floods: दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई बारिश, यमुना का जल स्तर 205.45 मीटर के पार, बाढ़ का खतरा बरकरार
Delhi Flood News: मंगलवार सुबह के समय दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई. इससे सुबह का मौसम सुहाना हो गया और उमस से लोगों को राहत मिली.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. बीती रात जल स्तर में आंशिक कमी जरूर आई, लेकिन आज दोपहर तक यमुना का जल स्तर बढ़कर खतरे के निशान से ऊपर यानी 205.75 मीटर पार बहने का अनुमान है. यानी दिल्ली वालों पर बाढ़ का खतरा अभी बरकरार है. दूसरी तरफ मंगलवार सुबह-सुबह दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई. इससे सुबह का मौसम सुहाना हो गया और उमस से लोगों को राहत मिली.
यमुना के जल स्तर को लेकर मंगलवार सुबह की जानकारी यह है कि यमुना नदी के जल स्तर में गिरावट आई है. पुराना लोहा पुल पर वर्तमान जल स्तर 205.45 मीटर दर्ज किया गया है. पुराने लोहा ब्रिज पर पानी का प्रवाह अभी भी तेज है. सोमवार को जल स्तर 205.57 तक पहुंच गया था. फिलहाल, दिल्ली में यमुना नदी का उफान जारी है.
यमुना बाजार के कई घरों में फिर घुसा पानी
इस बीच जानकारी यह भी है कि यमुना के डूब वाले इलाके में बाढ़ का खतरा बरकरार है. यमुना किनारे बसे निचले इलाकों में फिर पानी घुसने लगा है. सोमवार देर शाम तक यमुना बाजार इलाके में कई घरों में पानी घुस गया. आनन-फानन में लोगों को अपने घरों की ऊपरी मंजिल में शरण लेनी पड़ी. 24 जुलाई की रात 9 बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी के पानी का स्तर 206.04 मीटर था. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की ओर से यमुना जल स्तर को लेकर जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार पुराने रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर 25 जुलाई सुबह एक बजे से तीन बजे के बीच बढ़कर 205.75 मीटर होने की उम्मीद है. उसके बाद इसमें कमी होने की उम्मीद है.
दिल्ली में आज बारिश की आशंका
भारत मौसम विभाग के अनुसार आज दिन भर बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज बारिश की संभावना भी है. सुबह छह बजे के आसपास दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश भी हुई. दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में 30 जुलाई तक बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 रहने का अनुमान है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: आईटीओ से लक्ष्मी नगर की ओर विकास मार्ग पर यातायात बंद, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी