Delhi Yamuna Water Level: दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी (Yamuna River) का जलस्तर अचानक बढ़ने से मयूर विहार के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं. लोगों को अपने झोपड़ियां, सामान सब छोड़कर ऊपर मयूर विहार (Mayur Vihar) फ्लाईओवर और रोड के किनारे सहारा लेना पड़ा है. इस अचानक आई आपदा में कई लोगों के मवेशी डूब के मर गए तो कई की दुकान और सामान पानी में बह गए, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.


यहां गुलशन खातून नाम की महिला के दो दुकान निचले इलाकों में मौजूद हैं, जहां अचानक पानी भरने की वजह से सारा सामान पानी में डूब गया और उन्हें तीन से 4 लाख का नुकसान हुआ है. साथ में मवेशी भी डूब गए. वहीं सुनीता नाम की महिला का कहना है कि सरकार से कोई भी मदद नहीं मिल रही है. केवल पानी पहुंचाया जा रहा है. खुद टेंट लगाया है. छोटे-छोटे बच्चे हैं, कल दिन भर पानी नहीं आया. सिर्फ शाम में पानी दिया. कोई अलर्ट नहीं आया और अचानक से पानी रात को भर गया. सुनीता का कहना है कि रात में ही जगह खाली करके भागना पड़ा


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Monsoon Updates: इस तारीख को दिल्ली से विदा होगा मानसून, जाते-जाते एक बार फिर बरसने की संभावना


घटने लगा है यमुना का जलस्तर


इसके अलावा विमला नाम की महिला का कहना है कि अचानक पानी भरने के बाद रात 1:00 बजे रात को वहां से भागे. सारा सामान वहीं छूट गया और केवल कुछ जरूरी सामान लेकर आए. इस बीच राहत की खबर ये है कि यमुना का जलस्तर घटने लगा है. बुधवार दोपहर पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 206.56 मीटर था, लेकिन रात आठ बजे घटकर 206.05 मीटर पर पहुंच गया है. हालांकि, अभी भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. प्रशासन का कहना है कि पानी अब धीरे-धीरे नीचे जाएगा, लेकिन बाढ़ प्रभावितों को घर लौटने में अभी एक हफ्ते तक का समय लगेगा.


ये भी पढ़ें- Amanatullah Khan Gets Bail: जमानत मिलने के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की टीम ने कहा- 'सच की जीत हुई'