Delhi Flood Alert: दिल्ली में 'बाढ़' के बीच CM केजरीवाल को सताई G-20 की चिंता, गृहमंत्री अमित शाह से कर दी ये अपील
Delhi: सीएम केजरीवाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि, कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर वार्ता होने वाली है. ऐसे में बाढ़ की खबर से विश्वपटल पर अच्छा संदेश नहीं जाएगा.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यमुना नदी में (Yamuna Water Level) में बढ़े जलस्तर से बाढ़ के खतरे को लेकर चिंता जाहिर की है. दरअसल, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि, कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर वार्ता होने वाली है. ऐसे में बाढ़ की खबर से विश्वपटल पर अच्छा संदेश नहीं जाएगा. हम सबको मिलकर इस स्थिति से दिल्ली के लोगों को बचाना है.
बता दें कि, सीएम ने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि, यमुना में जल स्तर में 45 साल का रिकॉर्ड टूटना दिल्ली के लिए अच्छी खबर नहीं है. दिल्ली में पिछले 2 दिनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन यह हालात हथिनीकुंड बैराज से बड़े पैमाने पर जल छोड़े जाने की वजह बने हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) को अब इस मामले में दखल देने की जरूरत है. केंद्र सरकार इस मामले में हरियाणा की बीजेपी सरकार से बात कर जरूरी कदम उठाए. बता दें कि, केंद्रीय जल आयोग ने बुधवार को यमुना के जल स्तर में रिकॉर्ड 207.72 मीटर की भविष्यवाणी की थी. वहीं पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने राजधानी में बाढ़ की चेतावनी जारी होने के बाद कहा है कि हमारी सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
My letter to Union Home Minister on Yamuna flood levels… pic.twitter.com/dqDMLWuIfe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2023
दिल्ली में कब होगा G-20 सम्मेलन
दरअसल, G-20 के 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा. भारत की जी-20 अध्यक्षता में होने वाली 200 से अधिक बैठकों की समाप्ति के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर, 2023 को होगा. इसमें जी-20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के शीर्ष नेता व प्रमुख शिरकत करेंगे. नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान सभी देशों के शीर्ष नेता जी-20 एजेंडा के आर्थिक और दुनिया की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा कर करेंगे, जिनमें जी-20 बैठकों के दौरान हुई.