Delhi Flood: 7 हजार से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों ने राहत शिविरों में ली शरण, MCD ने बनाए 33 कैंप, मिलेंगी सारी सुविधाएं
Delhi Flood: दिल्ली एमसीड़ी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 33 राहत शिविर बनाए है. 7 हजार ज्यादा लोगों ने इन राहत शिविरों में शरण ली है. खाने-पीने के साथ-साथ उन्हें चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.
Delhi Flood News: भारी बारिश और हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. यमुना के आसपास के इलाकों में रह रहे कई लोगों के घर डूब गए हैं. ऐसे में कई परिवार बेघर हो गए हैं. इन परिवारों को अस्थाई आश्रय देने के लिए दिल्ली नगर निगम पांच क्षेत्रों सिटी पहाड़गंज क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, सिविल लाइंस क्षेत्र, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र एवं शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में 33 राहत शिविरों का संचालन कर रहा है.
खाने-पीने के साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध
इन राहत शिविरों में लगभग 7371 बाढ़ पीड़ितों ने आश्रय लिया है. राहत शिविरों में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. MCD की तरफ से राहत शिविर में शौचालय, 24 घंटे स्वच्छता कर्मचारियों की नियुक्ति, निशुल्क दवाइयां, पीने के पानी एवं भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है. लोगों की सुविधा के लिए राहत शिविरों की जगह एवं उनसे संबंधित नोडल अधिकारियों के फोन नंबर निगम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाले गए हैं. साथ ही MCD की तरफ से पीड़ितों को यह भी कहा गया है कि इस मुश्किल वक़्त में निगम उनके साथ खड़ा है तथा उनकी परेशानी को कम करने के लिए निगम हर संभव सहायता उन्हें मुहैया करवाएगा.
इन जगहों पर हो रहा है राहत शिविर का संचालन
MCD द्वारा संचालित किए जा रहे राहत शिविरों को पांच क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर संचालित किया जा रहा है. जो इन स्थनों पर है:-
• सदर पहाड़गंज क्षेत्र में सर्वोदय बाल विद्यालय मोरीगेट, जीजीएसएसएस चाबीगंज
• शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के निगम प्राथमिक विद्यालय मयूर विहार फेज 1 पॉकेट 4, निगम प्राथमिक विद्यालय समसपुर जागीर, निकट आईएसबीटी ब्रिज, निकट शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन
• शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में पांचवा पुश्ता गढ़ी मेंडू खजुरी चौक, पाकिस्तानी रिफ्यूजी कैंप सिग्नेचर ब्रिज के निकट, 4.5 पुश्ता सोनिया विहार, बदरपुर खादर
• सिविल लाइंस क्षेत्र में सुल्तान माजरा पुश्ता रोड बुराड़ी, प्रधान एनक्लेव बुराड़ी, वजीराबाद विद्यालय निकट रामघाट
• मध्य क्षेत्र में कंचन बस्ती बेला रोड दरियागंज, नांगिया मांची गांव मिलेनियम डिपो रिंग रोड, हाफिज नगर भैरों मंदिर मार्ग, सिद्धार्थ नगर महारानी बाग पावरग्रिड शमशान घाट के समीप,मदीना मस्जिद डी ब्लॉक खड्डा कॉलोनी, पुश्ता रोड मदनपुर खादर ईस्ट इत्यादि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi News: आपदा के बीच मेट्रो बनी लाइफलाइन, 2 हफ्तों में पैसेंजर जर्नी ने कई बार 60 लाख का आंकड़ा किया पार