Train Delayed News: कोहरे ने लगाया ट्रेन रफ्तार पर ब्रेक, 23 ट्रेनें हुईं लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Train Delayed: घने कोहरे कारण विजिबिलिटि कम हो गई. इस वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है. हाल ये है कि दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाली कई ट्रेने गंतव्य स्थान पर अगले दिन पहुंच रही हैं.
राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरा उत्तर भारत भीषण शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरे (Fog) की चपेट में है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटि में गिरावट आई है. कम विजिबिलिटि की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लगा गया है तो वहीं दिल्ली में बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित दूसरे राज्यों से आने वाली कई ट्रेनें 8 घंटे तक लेट हैं.
ट्रेनों के लेट होने से प्लेटफॉर्म पर इंतेजार कर रहे यात्रियों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि आज दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बूंदा बांदी होने से ठंड से कुछ राहत मिली है, वहीं घने कोहरे की परत भी छंट गई है. दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों के लेट होने का आलम यह है कि जि ट्रेनों को आज गंतव्य स्टेशन पर पहुंचना होता है, वह एत दिन लेट से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं.
आइये जानते हैं कौन ट्रेन कितनी हुई है लेट-
1. दरभंगा- नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस (02569)- 3 घंटे 45 मिनट लेट
2. पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801)- पूरे 6 घंटे लेट
3. गया- नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस (12397)- पूरे 4 घंटे लेट
4. माल्दा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (13483- 5 घंटे 30 मिनट लेट
5. बरौनी- नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस (02563)- पूरे 4 घंटे लेट
6. गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (12555)- 1 घंटे 30 मिनट लेट
7. कानपुर- नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस (12451)- पूरे 1 घंटे लेट
8. हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12381)- पूरे 5 घंटे लेट
9. रीवा- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12427)- 6 घंटे 15 मिनट लेट
10. प्रयागराज- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12417)- 2 घंटे लेट
11. आजमगढ़- दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225)- 6 घंटे 15 मिनट लेट
12. भागलपुर- आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367)- 1 घंटे 30 मिनट लेट
13. राजेंद्र नगर टर्मिनल- नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393)- 2 घंटे लेट
14. सियल्दा- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12313)- 2 घंटे लेट
15. कामख्या- दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल (15658)- 6 घंटे लेट
16. प्रयागराज- आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस (22437)- 2 घंटे 24 मिनट लेट
17. विशाखापट्टनम- नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805)- 8 घंटे लेट
18. राजगीर- नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12391)- पूरे 1 घंटे लेट
19. हैदराबाद डेक्कन नामोली- हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस (12721)- 2 घंटे 30 मिनट लेट
20. जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (22181)- 2 घंटे लेट
21. डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919)- 2 घंटे लेट
22. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- नई दिल्ली ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस (12615)- 8 घंटे लेट
23. हैदराबाद डेक्कन नामोली- नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस (12723)- 1 घंटे लेट