Delhi Weather: आज तापमान में होगी बढ़ोतरी लेकिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें कब होगी बारिश
19 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन 21 जनवरी के बाद राजधानी में बारिश के आसार हैं.
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी जरूर हुई है लेकिन सर्दी का सितम अभी भी जारी है. सोमवार को दिन में हल्की धूप देखने को मिली और दिनभर बादल छाए रहे, कोहरा भी बना रहा जिसके चलते सोमवार का दिन ठंडा बना रहा. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 दिनों तक राजधानी दिल्ली में दिनभर घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 18 जनवरी से 20 जनवरी तक राजधानी दिल्ली में दिन में भी कोहरा देखने को मिलेगा. हालांकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन इसके चलते ठंड से कुछ खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि दिन में भी धूप नहीं निकलने के चलते ठंडक बनी रहेगी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी जो 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा.
21 जनवरी से हो सकती है बारिश
इसके अलावा 19 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन 21 जनवरी के बाद राजधानी में बारिश के आसार हैं. जिसके बाद दिल्ली में कड़ाके की ठंड बढ़ जाएगी और कंपकंपाहट महसूस होगी. 21 जनवरी से दिल्ली और एनसीआर में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा और 21 जनवरी से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Corona News: दिल्ली में सोमवार को 18 हजार लोगों को दी गई बूस्टर डोज, घट रहे हैं कोरोना केस