Delhi Crime News: दिल्ली में 33 वर्षीय एक महिला ने आठ साल की अवधि के दौरान अपने लिव-इन पार्टनर द्वारा 14 बार गर्भपात कराने के लिए विवश किए जाने के बाद परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने एक सुसाइड नोट के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना पांच जुलाई को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में हुई थी.


पुलिस के मुताबिक हिंदी में लिखे सुसाइड नोट में महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ सह जीवन संबंधों में थी. जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन उससे शादी करने से इनकार कर दिया. महिला ने कहा कि उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. पुलिस के अनुसार महिला अपने पति से अलग रह रही थी.


एम्स के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति नोएडा में एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करता है. उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त इशा पांडे ने कहा, 'पांच जुलाई को जैतपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां एक महिला कमरे में फंदे से लटकी हुई थी. उसे तुरंत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज


पुलिस उपायुक्त ने कहा, 'महिला द्वारा फांसी लगाने के लिए इस्तेमाल किए गए मेज के अलावा उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि महिला पिछले सात-आठ साल से अपने पति से अलग रह रही थी.' पुलिस उपायुक्त के मुताबिक महिला के माता-पिता बिहार के मुजफ्फरपुर में रहते हैं और उन्हें इस घटना की सूचना दे दी गयी है. पुलिस उपायुक्त इशा पांडे ने कहा, 'हमने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 313 और 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.' पुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.


Delhi Police: जनता से कैसे पेश आएं? अपने 35 हजार जावनों को ट्रेनिंग देगी दिल्ली पुलिस, CP अस्थाना ने किया ऐलान


Delhi Transport News: दिल्ली परिवहन विभाग ने आईआईआईटी के साइन किया एमओयू, परिवहन के बुनियादी ढांचे में होगा सुधार