Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सिसोदिया ने जमानत पर जेल से आने के बाद सिसोदिया पॉलिटिक्स में फिर से एक्टिव हो गए हैं. जेल से आने के अगले ही दिन उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
सीएम केजरीवाल की गैरमौजूदगी में सिसोदिया पार्टी की कमान संभालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के संबोधन में कहा था कि मुझसे कहा गया कि 17 महीने के बाद जेल से आए हैं तो कुछ आराम कर लीजिए, लेकिन मैंने कहा कि आराम करने के लिए नहीं बल्कि खून-पसीना बहाना के लिए आया हूं.
2025 की शुरुआत में होना है विधानसभा चुनाव
आम आदमी पार्टी की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. दिल्ली में 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. चूंकि केजरीवाल अभी जेल में हैं इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते माना जा रहा है कि सिसोदिया तैयारियों की कमान संभालेंगे और पार्टी कार्य़कर्ताओं को दिशा देंगे.
पुराने प्रदर्शन को दोहराने में लगी आप
बीते दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है और भारी बहुमत के साथ इसने दिल्ली में सरकार बनाई है. आम आदमी पार्टी अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ इसका मुकाबला इस बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस से भी होगा. आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था लेकिन विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.
सिसोदिया ने बीजेपी को दी यह चुनौती
उधर, मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आते ही बीजेपी पर हमला शुरू कर दिया है. सिसोदिया ने यहां तक दावा किया कि चुनाव में बीजेपी की जमानत जब्त कराई जाएगी. उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अभी से इस दिशा में काम करना शुरू कर दें.