Satyendar Jain Latest News: अपोलो अस्पताल से सत्येंद्र जैन को मिली छुट्टी, 1 साल बाद पहुंचे अपने घर
Satyendar Jain Health Update: मंगलवार को तबीयत में काफी सुधार के बाद अपोलो अस्पताल प्रशासन ने सत्येंद्र जैन को अपने घर जाने की इजाजत दी.
Delhi News: दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे सत्येंद्र जैन करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद थे. हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में चक्कर आने की वजह से गिरने के बाद अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उनकी हालत अब स्थिर है. मंगलवार को तबीयत में काफी सुधार के बाद अपोलो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें छुट्टी दे दी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वो अपने घर पहुंच गए हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 58 वर्षीय जैन को इस साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरों ने साल 2017 में मामला दर्ज किया था. बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन का नाम आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद थे. कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें पहले डीडीयू अस्पताल, फिर सफदरजंग अस्पताल और उसके बाद अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इस बीच अदालत ने खराब तबीयत के मद्देनजर मानवीय आधार पर छह सप्ताह के लिए अस्थायी जमानत दी है. यही वजह है कि तबीयत में सुधार के बाद एक साल बाद वो सीधे अस्पताल से अपने घर पहुंचे हैं.
25 मई से एलएनजेपी में चल रहा था इलाज
सत्येंद्र जैन को 25 मई को जेल के बाथरूम में गिरने पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. सूत्रों ने बताया कि जैन करीब एक सप्ताह तक अपोलो अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती रहे. उन्होंने बताया कि तंत्रिकातंत्र (न्यूरो) विशेषज्ञ सहित डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. 26 मई को बताया गया था कि जैन के सिर में चोट लगने से खून का थक्का जम गया है लेकिन उनकी हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें: Hybrid Hearing: दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, निचली अदालतें बिना पूर्व अनुरोध के हाइब्रिड सुनवाई की दें इजाजत