Delhi News: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले त्रिलोकपुरी में मिले दो लावारिस बैग, जानिए उसमें से क्या निकला?
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में गणतंत्र दिवस से पहले दो लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही कर्मी मौके पर पहुंचे और जगह को खाली कराया. एक बम रोधी दस्ता भी वहां पहुंचा है.
Delhi News: अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार को दो लावारिस बैग मिले हैं. हालांकि, बैग में लैपटॉप और निजी उपयोग की वस्तुएं मिलीं तथा कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई. अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें दोपहर एक बजे त्रिलोकपुरी ब्लॉक-15 के मेट्रो खंभा संख्या 59 के पास बैग पड़े होने की फोन पर सूचना मिली. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रियंका कश्यप ने बताया कि त्रिलोकपुरी में मेट्रो खंभा संख्या 59 के पास दो लावारिस बैग पड़े होने के बारे में कल्याणपुरी पुलिस थाने को एक पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल आई.
मौके पर पहुंचे कर्मी
प्रियंका कश्यप ने बताया, ‘‘सूचना मिलते ही हमारे कर्मी मौके पर पहुंचे और जगह को खाली कराया. मौके पर दो बैग पाए गए. एक बम रोधी दस्ता वहां पहुंचा और जांच के बाद बैग में कुछ भी संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई.’’ उन्होंने बताया कि बैग से प्राप्त हुए दस्तावेज सोमेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति का है. डीसीपी ने बताया कि बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, निजी उपयोग की वस्तुएं और कुछ दस्तावेज थे. उन्होने कहा कि आगे की जांच जारी है.
गाजीपुर फूल मंडी में भी मिला था लावारिस बैग
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह गाजीपुर फूल मंडी के मुख्य द्वार के पास आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट भरा एक आईईडी मिला था. वह भी लावारिस पड़े एक बैग में रखा था. यह विस्फोटक सामग्री लोहे के बक्से के अंदर रखी हुई थी, जिसे काले रंग के बैग में रखा गया था. आईईडी को बाद में बम रोधी दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट तकनीक की मदद से नष्ट कर दिया था. अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘‘हाई अलर्ट’’ है क्योंकि पुलिस को खुफिया एजेंसियों से संभावित आतंकी हमले के बारे में सूचना मिली.
ये भी पढ़ें-
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, सिर्फ...