Delhi Crime: दिल्ली में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद की कई घटनाएं सामने आईं. बैन के बावजूद कई जगहों पर लोगों ने पटाखे फोड़े. पटाखे फोड़ने को लेकर फायरिंग तक की घटना सामने आई है. घटना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


यहां मामूली कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया और यह खूनी संघर्ष में बदल गया. हाथापाई के बाद कई राउंड गोलियां चलीं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके की है.


4 लोग हुए घायल
यहां पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 41 वर्षीय आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.


विवाद के बाद चलाया गोली
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी अरविंद कुमार ने पड़ोस में पटाखे फोड़ने वाले व्यक्तियों से विवाद किया और गोलियां चलाईं. इस दौरान मंजू जैन, दलमीत सिंह, शुभम जैन और अंकुर जैन घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उक्त घटना के समय कुमार शराब के नशे में था.


उपायुक्त ने बताया कि इस मामले के संबंध में केशवपुरम थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और त्रिनगर के निवासी अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है.


Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ी डेंगू की रफ्तार, अक्टूबर में 900 से अधिक मामले दर्ज