Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा का इस्तेमाल कर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर कथित तौर पर ठगी (Cheating) करने के आरोप में राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी और गायक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चार लोगों में तीन एजेंट हैं. इनकी पहचान हरियाणा (Haryana) के राज्य स्तरीय खिलाड़ी अमित कुमार, स्थानीय गायक और डिस्को जॉकी योगेश कुमार और मर्चेंट नेवी के पूर्व नाविक वरुण चौहान के तौर पर की गई है. अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री अमन कुमार को भी पकड़ा गया है.
विदेश जाने में करते थे मदद
पुलिस ने बताया कि तीनों एजेंट पंजाब और हरियाणा के अपने सहयोगियों के साथ फर्जीवाड़ा कर कनाडा का वीजा प्राप्त करने में संलिप्त थे. उन्होंने बताया कि आरोपी दोनों राज्यों के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय थे और लोगों को अनुचित तरीके से विदेश बसने में सहायता करते थे. पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने में आया जब आव्रजन अधिकारी सुरेंद्र सिंह तंवर ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर शिकायत दर्ज कराई. अमन कुमार को कथित तौर पर चार जुलाई को दुबई और मैक्सिकों के रास्ते कनाडा के लिए उड़ान भरनी थी.
20 लाख में फर्जी वीजा
उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया कि अमन कुमार के आव्रजन मंजूरी और यात्रा दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि कनाडा का उसका वीजा नकली है. यह भी पाया गया कि अमन कुमार ने विदेश यात्रा के लिए गैर कानूनी तरीकों का इस्तेमाल कर भारतीय आव्रजन के साथ धोखाधड़ी की है जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) तनु शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान यात्री ने खुलासा किया कि उसे फर्जी वीजा अमित और योगेश नामक एजेंट से 20 लाख रुपये में मिला था. तनु शर्मा ने बताया पूरे गिरोह का भंडाफोड़ के लिए टीम गठित की गई. ट्रेवल एजेंटों को पकड़ने के लिए उनकी गतिविधि पर तकनीकी और गुप्त मुखबिरों के जरिये नजर रखी गई और अमित व योगेश को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों ने बताया
आगे उन्होंने बताया कि दोनों ने खुलासा किया कि वे एक अन्य एजेंट चौहान के साथ करीब एक साल से काम कर रहे हैं. वे कमीशन एजेंट और परिचय कराने वाले के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया वे अनुचित तरीके से विदेश जाने की चाह रखने वाले यात्रियों को चौहान के पास भेजते थे. चौहान यात्रियों के पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगाकर उन्हें विदेश भेजने की व्यवस्था करता था. पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को मास्टरमाइंड चौहान को कोलकाता हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.