Health News: दिल्ली में 10 में से चार लोग है ओवरवेट, बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा - सर्वे
Health News: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण -5 के अनुसार, दिल्ली में 10 में से लगभग 4 लोग या तो अधिक वजन वाले या मोटे हैं, जो साल 2015-16 के सर्वे के पिछले संस्करण से एक महत्वपूर्ण गिरावट है.
![Health News: दिल्ली में 10 में से चार लोग है ओवरवेट, बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा - सर्वे Delhi Four out of 10 people in Delhi are overweight Survey Health News: दिल्ली में 10 में से चार लोग है ओवरवेट, बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा - सर्वे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/158c48b08dd093ecca717c4b963f56eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health News: देश में मोटापे की बढ़ती दरों का बढ़ना सभी के लिए बहुत खतरनाक है. इससे लोगों के बॉडी में कई तरह की बीमारियां अपना घर बना रही है. ऐसे में हमें इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए. लोगों में हमें अच्छा आहार लेने और व्यायाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. दिल्ली जैसे भागदौड़ भरी जिंदगी वाले शहरों में लोग ना केवल आवश्यक दैनिक कैलोरी से अधिक खा रहे हैं बल्कि वो अधिक गतिहीन जीवन भी जी रहे हैं. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक चिकित्सा की प्रोफेसर डॉ सुनीला गर्ग की मानें तो, "पैक किए गए सामानों के सामने वसा, चीनी, नमक और कुल कैलोरी सामग्री के बारे में लोगों को चेतावनी देने के लिए लेबलिंग जोड़ने की भी आवश्यकता है.
ये है सर्वे के आंकड़े
सर्वे के अनुसार, 41.3% अडल्ट महिलाओं और 38% पुरुषों का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 25 से ज्यादा पाया गया है. ये महिलाओं के लिए 33.5% और पुरुषों के लिए 24.6% एनएफएचएस -4 से बढ़ गया है. आपको बता दें कि ये संख्या राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है जोकि 24% महिलाएं और 22.9% पुरुष है.
ये हुई थी भविष्यवाणी
वहीं लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन द्वारा 2020 के एक अध्ययन में भविष्यवाणी की गई है कि भारत में 2040 तक 27.4% महिलाएं अधिक वजन और 13.9% मोटापे से ग्रस्त होंगी. वहीं पुरुषों के लिए ये संख्या 30.5% और 9.5% है.
मोटापे से होती है ये बीमारियां
आपको बता दें कि मोटापा मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगियों के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि मोटापे के साथ डायबिटीज होने का खतरा 85% तक है. ये जानकारी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों सहित अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के शोधकर्ताओं ने साल 2020 के एक अध्ययन के बाद दी थी. इन आंकड़ों से ये साफ पता चलता है कि कम वजन वाले लोगों के अनुपात में गिरावट आई है. दिल्ली में, 10% महिलाएं और 9.1% पुरुष कम वजन के हैं जिसका मतलब है कि उनका बीएमआई 18.5 से कम है, लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों के लिए 4.2% महिलाओं और 5.3% पुरुषों में 141 और 160mg/dL के बीच उच्च रक्त शर्करा का स्तर होता है. और 6.3% महिलाओं और 7.3% पुरुषों में 160 mg/dL से अधिक उच्च रक्त शर्करा का स्तर होता है.
ये भी पढ़ें-
UP News: देवरिया में बीजेपी किसान मोर्चा की बड़ी ट्रैक्टर रैली, राकेश टिकैत को लेकर ये बोले नेता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)