Delhi News: यमुना नदी में तैरते समय नाबालिगों समेत चार लोग डूब गए. एक दोस्त की शिकायत के बाद सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन तत्काल चलाया गया. शुरुआत में पुलिस को कुछ कपड़ों के साथ यमुना तट पर एक बाइक मिली. गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान नदी में चलाया गया. आज सुबह नदी से गोताखोरों ने तीन शवों को निकाल लिया. हादसे की खबर पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.


यमुना नदी में तैरते समय दर्दनाक हादसा


पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तड़के करीब 1.20 बजे एक फोन आया. फोन पर बताया गया कि चार लोग लापता हैं. उन्होंने कहा, "तफ्तीश के दौरान पाया गया कि गुरुवार को दोपहर करीब 14-20 वर्षीय चार व्यक्ति लोनी से ठोकर नंबर 7, सोनिया पुश्ता, बुराड़ी में यमुना में तैरने आए थे."


Delhi News: शादी के बाद इंटरनेट पर क्या सर्च करती हैं नई दुल्हन? रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली बात


चार बच्चे गए थे नहाने, तीन शव बरामद


बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने दोस्त की मदद से लापता बच्चों की खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान यमुना नदी किनारे बाइक और कुछ कपड़े मिले. भोर के आसपास, खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया था." अधिकारी ने कहा, "गोताखोरों ने अब तक तीन शव बरामद किए हैं चौथे की तलाश जारी है." 


Noida News: नोएडा में फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं, त्योहारों के बीच पुलिस ने बनाया खास प्लान