दिल्ली के द्वारका में चौथे इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) का काम बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है. यह आईएसबीटी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब रहेगा और इससे हरियाणा और पंजाब से आने वाली बसों के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही जल्द ही इस बसअड्डे को द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से भी कनेक्ट करने की योजना है.


दिल्ली के द्वारका में बनने जा रहा यह आईएसबीटी करीब 1.5 लाख यात्रियों को सुविधा देगा. माना जा रहा है कि द्वारका के सेक्टर-22 में बनने वाला आईएसबीटी अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनते ही सबसे पहले 100 बसों के साथ इसकी शुरुआत की जा सकती है. अभी इस समय दिल्ली में आनंद विहार, सराय काले खां व कश्मीरी गेट बस अड्डे हैं.


दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DTIDC) द्वारका के सेक्टर 22 में 27 एकड़ में फैले मैदान पर नया आईएसबीटी बनाने जा रहा है. यहां पर हर दिन 1.5 लाख यात्रियों के आने का अनुमान है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही टर्मिनल के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे.


Delhi News: एम्स नर्स यूनियन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पुरानी Pension Scheme को फिर से बहाल करने की मांग की


इस परियोजना को लेकर एक अधिकारी ने कहा है कि पंजाब की अधिकतर वॉल्वो बसें आईजीआई के लिए आती हैं. इस बस स्टैंड के बनने से काफी सुविधा मिलेगी. क्योंकि यह इन बसों के लिए काफी नजदीक है, इससे कश्मीरी गेट पर भी कम ट्रैफिक रहेगा. साल 2018 में ही इस परियोजना की घोषणा हुई थी लेकिन कोविड के चलते इसे टाल दिया गया था. अब फिर से विभाग इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर रहा है.
 
ये सुविधाएं मिलेंगी


द्वारका के आईएसबीटी पर यात्रियों के लिए लॉन्ज होगा और इसमें मॉडल वॉशरूम होंगे. वहीं यात्रियों के लिए एयर कंडीशनर वेटिंग हॉल, मल्टी लेवल कार पार्किंग और एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से भी लिंक रहेगा. इससे आईजीआई जाने वाले यात्रियों का काफी सुविधा मिलेगी.