'तुम्हारा बेटा रेप केस में शामिल है....,' सीबीआई अधिकारी बनकर महिला से ठगे पांच लाख
Delhi Fraud Case: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक महिला से सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी को अंजाम दिया और उससे 5 लाख की ठगी कर ली.
Delhi Fraud: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सीबीआई अफसर बनकर ऑनलाइन 5 लाख रुपये की एक्सटॉर्शन करने वाले साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सतीश यादव, सुनील कुमार और शिवम है. पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड और उगाही किए हुए 5 लाख रुपये में से 2 लाख 11 हजार रुपये सीज किए हैं.
कैसे महिला को बनाया निशाना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के सीआर पार्क थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसे व्हाट्सएप पर एक मोबाइल नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया और साथ ही यह बात कही कि उनका बेटा रेप के एक मामले में शामिल है और उसको तभी छोड़ा जाएगा जब 5 लाख रुपये की डिमांड पूरी की जाएगी.
पीड़ित महिला ने बेटे की खातिर तुरंत अपने पति के अकाउंट से 5 लाख रुपये साइबर ठगों के बताएं अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. हालांकि कुछ देर बाद जब महिला ने अपने बेटे को फोन किया तब महिला कर बेटे ने बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे किसी भी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने नहीं पकड़ा है.
बैंक एकाउंट्स डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन से हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने पैसे एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. उसके बाद पैसा अलग-अलग एटीएम से निकाल लिया गया. जिस अकाउंट के एटीएम से पैसा निकाला गया वह गुरुग्राम के रहने वाले सुनील कुमार के नाम पर था. इसके बाद पुलिस ने गुरुग्राम में छापे मार कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: निचली अदालत के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका, 30 जनवरी को सुनवाई