दिल्ली में फ्री बस योजना के लिए बदल गया नियम, बजट में रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान
Delhi Free Bus Service: दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा को लेकर पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा था. इसके बाद मंगलवार को बजट पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने पलटवार किया.

Delhi Free Bus Service For Ladies: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (25 मार्च) को फ्री बस सेवा को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि महिलाएं फ्री में बस यात्रा करती रहेंगी. कोई योजना बंद नहीं हो रही है.
रेखा गुप्ता ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल बड़े दिनों बाद सामने आए. आते ही उन्होंने एक रील देख ली. एक महिला को पिंक टिकट नहीं मिली, वो राष्ट्रीय मुद्दा बन गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने योजना बंद कर दी. हम जितनी भी योजनाएं हैं, बिजली, पानी और बसों में सफर की योजना...सभी के लिए बजट का आवंटन किया है. लेकिन एक चीज नहीं होने देंगे, वो है भ्रष्टाचार.''
महिलाओं के लिए कार्ड बनाएंगे- रेखा गुप्ता
उन्होंने कहा, ''हमलोग ट्रांसपोर्ट सेक्टर में कई कदम उठाए हैं. हम महिलाओं के लिए कार्ड बनाएंगे, उनके पास कार्ड होगा. पिंक टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. जिस बस में मन है, चढ़ें. टिकट के नाम पर करोड़ों-करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया. डिजिटल सिस्टम लाएंगे.
रेखा गुप्ता ने कहा, ''हमने एक भी महिला का टिकट नहीं रोका है. सभी योजना जारी रहेंगी, ये हमारा वादा है.''
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 23 मार्च को दावा किया था कि बस परिचालक अब महिलाओं को गुलाबी टिकट देने से मना कर रहे हैं, जब तक कि वे ‘ऐप’ डाउनलोड न करें.
उन्होंने कहा, ‘‘वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? सुविधाओं में सुधार करने के बजाय वे मौजूदा सुविधाओं को छीन रहे हैं. अब तक उन्हें महिलाओं को 2,500 रुपये देना शुरू कर देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’'
दिल्ली की पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार ने 29 अक्टूबर, 2019 को मुफ्त यात्रा योजना शुरू की थी. आप का दावा है कि इस योजना से दिल्ली की महिलाओं को हजारों रुपये की बचत हो रही है.
दिल्ली बजट में 'शीशमहल' पर CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, कहा- 'टिकट लेकर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
