Delhi AIIMS News: राजधानी दिल्ली (Delhi) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कार्डियक MRI की शुरुआत की है. इस कार्डियक MRI मशीन की सहायता से महज 8 मिनट में सीक्वेंस कर हार्ट में बढ़े आयरन लोड का पता लगा सकता है. यह मशीन उन मरीजों के लिए काफी लाभदायक है, जिन्हें थैलेसीमिया (Thalassemia) की बीमारी है और बार-बार ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में उनके हार्ट में आयरन का लोड बढ़ जाता है और लगभग 70 प्रतिशत मरीजों के हार्ट फेल का कारण बनता है.


हार्ट में बढ़ने वाले इसी आयरन लोड का समय रहते पता लगाने के लिए एम्स प्रशासन ने 12 कार्डियक MRI की शुरुआत की है. इस जांच के आधार पर यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मरीज के हार्ट से आयरन निकालने के लिए किस तरह से किलेशन थेरपी का इस्तेमाल किया जाए. डॉक्टरों का दावा है कि इस तकनीक के इस्तेमाल से 80 प्रतिशत मौतों को रोका जा सकता है और मरीजों की उम्र 15 से 20 साल तक जा सकती है.


किलेशन थेरपी से हार्ट से निकाला जाता है आयरन
एम्स के कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी विभाग की डॉ. प्रिया जागिया ने कहा कि जब थैलेसीमिया मेजर के मरीज को बार- बार ब्लड चढ़ाया जाता है, ऐसा करने से उनके लिवर के साथ-साथ हार्ट में आयरन जमा होता है. इसका इलाज यह है कि किलेशन थेरपी से हार्ट से आयरन निकाल दिया जाता है. लेकिन थेरपी का लेवल क्या होगा, यह आयरन लोड पता चलने पर ही तय किया जा सकता है. अच्छी जांच की कमी की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है. आयरन लोड से हार्ट की पम्पिंग पर असर पड़ता है. इको जांच में यह पता चल सकता है, लेकिन यह तब बताता है, जब यह पूरी तरह से खराब हो चुकी होती है.


एम्स में निःशुल्क कार्डियक MRI जांच
डॉ. जागिया ने बताया कि कार्डियक MRI हार्ट मसल्स खराब होने के दो साल पहले बता देता है, जिससे यह बीमारी रिवर्स की जा सकती है. इसकी सहायता से आयरन लोड कम किया जा सकता है और मरीज पूरी तरह से ठीक हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के साथ करार किया है और एम्स में यह जांच शुरू की गई है. यूके, इस जांच के बाद अपने मरीजों की उम्र 15 से 20 साल बढ़ाने में सफल रहा है. जांच सिर्फ 8 मिनट में होती है, जबकि आम MRI 40 मिनट में होती है, इसलिए मरीज आराम से जांच करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह जांच प्राइवेट में 25 से 30 हजार रुपये में होती है, जबकि एम्स में यह जांच निःशुल्क की जा रही है.


ये भी पढ़ें-  Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते GRAP का स्टेज थ्री लागू, जानें- क्या कुछ रहेगा बैन?