Delhi Free Electricity Scheme: दिल्ली में बिजली सब्सिडी का मुद्दा फिर गरमा गया है. इसी बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने इस मुद्दे पर एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने दावा किया कि बिजली मंत्री होने के तौर पर उनके पास एक फाइल आई है. इस फाइल में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किसानों और वकीलों को दी जाने वाली फ्री बिजली को बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है. आतिशी ने कहा कि जब बिजली मंत्री को किसानों और वकीलों को मिलने वाली फ्री बिजली पर रोक नहीं लगानी है तो ये प्रस्ताव आया कहां से?


'LG साहब का फ्री बिजली को बंद करने का बहुत दबाव'
बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि जब इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल और बीजेपी नेताओं का फ्री बिजली बंद करने को लेकर बहुत दबाव है. आतिशी ने कहा, ''मैं LG साहब से कहना चाहती हूं कि आप आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं लेकिन हमसे इतनी दुश्मनी मत करो कि दिल्ली के लोगों से ही नफरत करने लग जाओ."



'जब तक केजरीवाल हैं तब तक मिलती रहेगी फ्री बिजली'
आतिशी ने कहा कि किसान और वकील पूछ रहे हैं कि क्या हमारी फ्री बिजली बंद हो जाएगी. मैंने कल कुछ किसानों को मिलने का समय दिया है. मैं किसानों से कहना चाहती हूं कि  जब तक अरविंद केजरीवाल हैं तब तक आपकी फ्री बिजली नहीं रुकने वाली है.


दिल्ली की मंत्री ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को आश्वासन देती हूं कि जब तक केजरीवाल हैं आपको आपका अधिकार मिलेगा और अब हम एमसीडी में आ गए हैं तो साफ़ सफ़ाई भी मिलेगी." बता दें कि दिल्ली में बिजली सब्सिडी योजना के तहत जिन लोगों ने पिछले साल अक्टूबर में अप्लाई किया था उन्हें 31 मार्च 2024 तक योजना का लाभ मिलता रहेगा.


यह भी पढ़ें: Delhi Covid Cases: कोरोना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज बोले- धबराने की जरूरत नहीं, सतर्क रहें