Delhi Free Electricity: दिल्ली में किराए पर रहते हैं तब भी मिलेगी फ्री बिजली, जानें इसके लिए क्या करना होगा?
Delhi Free Electricity: अगर आप दिल्ली में किराए के घर में रहते हैं तब भी आपको फ्री बिजली मिलेगी. दिल्ली सरकार ने ऐसे प्रावधान किए हैं जिससे किराएदार लोगों को भी फ्री बिजली योजना का लाभ मिल सकता है.
Delhi Free Electricity: अगर आप दिल्ली में किराए के घर में रहते हैं तब भी आपको फ्री बिजली मिलेगी. कई लोगों को इस नियम के बारे में जानकारी नहीं है, मगर दिल्ली सरकार ने ऐसे प्रावधान किए हैं जिससे किराएदार लोगों को भी फ्री बिजली योजना का लाभ मिल सकता है. आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने वर्ष 2019 में ऐलान करते हुए कहा था कि किराएदार भी बिजली सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' की घोषणा करते हुए कहा था, अभी तक किरायेदारों को दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिलता था. जिसके तहत 200 तक बिजली खर्च करने पर कोई पैसा नहीं देना पड़ता है. किरायेदारों की एक पुरानी मांग है किराएदार 3000 रुपए की सुरक्षा राशि जमा करके प्रीपेड मीटर लगवा सकते हैं. किरायेदारों को मकान मालिक को बिजली की महंगी बिजली चुकानी पड़ रही है. अभी तक कानून में था कि किराएदार को मीटर लेने के लिए मकान मालिक से अनुमति लेनी होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
Delhi Covid Updates: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 1367 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट पहुंची 4.5 फीसदी
दिल्ली में फ्री बिजली पाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
. दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी के पास दिल्ली का मूल निवास प्रमाण होना जरुरी है.
. लाभार्थी योजना का लाभ पाने के लिए अपने ही बिजली कनेक्शन का कोई पुराना बिल भी डॉक्यूमेंट के तौर पर दिखा सकता है.
. जरुरी डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड भी शामिल है, आधार कार्ड व्यक्ति का मान्य होगा जिसके नाम से बिजली का कनेक्शन लिया जाएगा.
. उक्त सभी डॉक्यूमेंट के अलावा अगर विभाग से या अधिकारियों के द्वारा कोई दूसरा डॉक्यूमेंट मांगा जाता है तो लाभार्थी को उसे दिखाना होगा.
. यह सुविधा हासिल करने के लिए किरायानामा या किराएदारी की रसीद देनी होती है.
. जहां किराएदार रह रहे हैं वहां का निवास प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
साथ ही फ्री बिजली योजना का लाभ लेने के लिए किराएदार को अपने नाम पर बिजली मीटर लगवाने के लिए 2 दस्तावेज चाहिए जिसमें किराए की रसीद और उस पते का प्रमाण देना होगा. इसके लिए उसे मकान मालिक से किसी तरीके की एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी. इस योजना के तहत किराएदार 19122, 19123, 19124 नंबर पर फोन करके बिजली कंपनियों से प्रीपेड मीटर लगवा सकते हैं.
Delhi News: दिल्ली सरकार बीजे मार्ग अंडरपास को अगले महीने खोलेगी, 2.5 लाख लोगों को होगा फायदा