Delhi News: दिल्ली सरकार अपनी निशुल्क तीर्थयात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को ओडिशा में जगन्नाथ पुरी यात्रा के लिए भेजेगी. कोविड महामारी के कारण पुरी में पिछले दो साल रथयात्रा का आयोजन नहीं हो सका था और इस साल एक जुलाई से यात्रा की शुरुआत हुई है. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर दो ट्रेन 11 जुलाई और 28 जुलाई को पुरी रवाना होंगी. दिल्ली सरकार की तीर्थयात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा, ''जगन्नाथ पुरी यात्रा बहुत लोकप्रिय है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है और अब उन्हें ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा. जुलाई के महीने में, विशेष रूप से दो ट्रेन यात्रा के लिए रवाना होंगी.''
यात्री कर सकते है एसी 3-टियर के माध्यम से यात्रा
दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिक भी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत ओडिशा के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे. वरिष्ठ नागरिक दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर योजना के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. लाभार्थी एसी थ्री टियर के माध्यम से भी यात्रा कर सकेंगे. वरिष्ठ नागरिक दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर योजना के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. लाभार्थी एसी 3-टियर के माध्यम से भी यात्रा कर सकते हैं बशर्ते इसकी उपलब्धता हो.
Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम में गिरावट, क्या देश में कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें
कोविड़ के कारण आम जन पर लगाई गई थी रोक
बंसल ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्रियों को फ्री एयर कंडिसन आवास प्रदान किया जाता है. जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण 2020 और 2021 में आम जनता को रथ यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन इस साल इस प्रतिबंध हटा लिया गया है. जिसके कारण पूरे देश से यहां लोगों का जाना शुरु हो गया है.