Delhi Free Ration: दिल्ली सरकार ने शहर के लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी है. दरअसल, दिल्ली सरकार अपनी फ़्री राशन योजना छः महीने के लिए बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. साथ ही सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को भी बढ़ाया जाए.


मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “महंगाई बहुत ज़्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोज़गार हो गए. प्रधानमंत्री जी, ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए. दिल्ली सरकार अपनी फ़्री राशन योजना छः महीने के लिए बढ़ा रही है.”






केजरीवाल के बयान से एक दिन पहले खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण योजना को 30 नवंबर से ज्यादा आगे बढ़ाने का केंद्र सरकार का कोई इरादा नहीं है.” दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है. शहर में उचित मूल्य की दो हजार से ज्यादा दुकानें हैं, 17.77 लाख राशन कार्ड धारक हैं और 72.78 लाख लाभार्थी हैं. 


क्या है पीएम गरीब कल्याण योजना?


कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान जब देश में लॉकडाउन लगा था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 80 करोड़ जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन देने का एलान किया था. इसका सबसे बड़ा फायदा उन गरीबों को मिला जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर कहीं और जाते हैं. 


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जैसे की सड़क पर रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले, फेरी वाले, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर आदि को प्राथमिकता दी गई. सरकार द्वारा पीएम गरीब कल्याण योजना को 3 महीने के लिए आरंभ किया गया था. जिसे बाद में कई मौकों पर बढ़ाया गया. फिर इसे दीपावली तक बढ़ाने का फैसला किया गया. हालांकि अब सरकार ने कहा है कि इस योजना को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है.


ये भी पढ़ें :-


Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण का 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, आज मिल सकती है कुछ राहत


Delhi Fire: दिल्ली के जहांगीरपुरी के घर में लगी आग, झुलसने से एक की मौत