(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली के वो पार्क जहां चिलचिलाती गर्मी में आप पा सकते हैं राहत
Delhi News: दिल्ली एनसीआर ने इस बार काफी तेज गर्मी पड़ रही है. इस बीच अगर आप बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली के इन जगहों में जाकर आप गर्मी में भी ठंडक का मजा ले सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में इस बार पहले की तुलना में गर्मी कुछ ज्यादा ही पड़ रही है. मार्च महीना मानो जून का एहसास करा रहा हो. ऐसे में अगर आप कहीं घूमने की सोच रहे हैं तब तो सबसे पहला ख्याल आपके दिमाग में गर्मी का ही आता होगा. इस चिलचिलाती गर्मी में अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहां घूमने जाएं. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके, मॉल और रेस्टोरेंट के बीच दिल्ली में कुछ ऐसे पार्क भी हैं जहां आप प्राकृतिक नजारों का लुत्फ बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं.
लोधी गार्डन
लोधी एस्टेट में 90 एकड़ में फैला हुआ लोधी गार्डन एक ऐसा पार्क है जहां जाकर आपको महसूस होगा की शायद अब दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर किसी हिल स्टेशन पर आ गए हों. लोधी गार्डन हेरिटेज साइट भी है. यहां आप कई ऐतिहासिक इमारत देख सकते हैं. रोजाना सैंकड़ों की तादाद में लोग यहां मॉर्निंग वॉक करने आते हैं. अक्सर स्कूल के बच्चों को यहां घूमाने लाया जाता है. यहां हजारों की संख्या में लगे हुए पेड़ और वाटर फाउंटेन इस पार्क में ठंडक बनाये रखते हैं.
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
साकेत में बसा हुआ यह पार्क 20 एकड़ में फैला हुआ है. यह दिल्ली के खूबसूरत पार्कों में से एक माना जाता है. अपनी हरियाली और खूबसूरती से जाना जाने वाला यह पार्क एक्टिविटीज के लिए भी परफेक्ट जगह माना जाता है. यहां आपको कैंटीन और ओपन थिएटर भी दिखेगा जहां कई शो होते हैं. पार्क में हरियाली के साथ फाउंटेन और स्टेच्यू भी लगे हुए हैं जो इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगाते हैं.
Gurugram News: रंजिश सुलझाने के नाम दोस्तों ने होली पर घर बुलाया, फिर रेत दिया गला, FIR दर्ज
डियर पार्क
अगर आपको प्रकृति से प्यार है और आप दिल्ली में रहते हुए एक साथ डियर, डक, खरगोश, पिकनिक स्पॉट एक जगह ही देखना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट होगी. यह पार्क जितना बड़ा है उतना ही यह खूसबूरत है. घने पेड़ों के छाए में यहां हमेशा ठंडक का एहसास होता है. यहां आपको ऐतिहासिक मकबरे भी देखने को मिलेंगे. यही वजह है की यह पार्क को देखने के लिए दिल्ली एनसीआर के ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी आते हैं.
जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट
दिल्ली में फॉरेस्ट हो सकता है ऐसा ख्याल भी आपके मन में नहीं आ सकता होगा. साउथ दिल्ली के 800 एकड़ में एक ऐसा पार्क है जो फॉरेस्ट जैसा है और यह फॉरेस्ट है जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट. अपनी शांति के लिए फेमस यह पार्क रनर्स और योगा करने वालों के लिए बेस्ट स्पॉट माना है. जितना बड़ा यह पार्क है उतना ही यह शांत भी है. यह पार्क इतना बड़ा है की आप पूरे दिन में इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-