Jahangirpuri News: हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक में भारी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज
Jahangirpuri Violence: हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक में भारी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई. स्थानीय निवासी के मुताबिक, पुलिस ने मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जाने का रास्ता बनाया.
Jahangirpuri Violence: दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक में भारी सुरक्षा के बीच स्थानीय निवासियों ने जुमे की नमाज अदा की. पुलिस ने कहा कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये कुछ और दिन अवरोधक लगाकर रखे जाएंगे. पिछले सप्ताह मस्जिद में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. हिंसा में 9 घायलों में 8 पुलिसकर्मी थे. स्थानीय निवासी अनवर के मुताबिक पुलिस ने मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जाने का रास्ता बनाया.
हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति पिछले दिनों से बेहतर
अनवर ने बताया, ''हमारी तरफ हालाोत सामान्य है. आज जुमा है. हमारे पड़ोसी और अन्य लोग भी मस्जिद गए. मैंने भी मस्जिद जाकर नमाज अदा की. पुलिस ने हमें मस्जिद जाने से नहीं रोका. उन्होंने हमारे जाने के लिये रास्ता बनाया.'' दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून- व्यवस्था, पूर्वी क्षेत्र) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी इलाके में निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा, ''अवरोधक कुछ दिन और लगे रहेंगे. आज स्थिति पिछले दिनों से बेहतर है और हम कानून-व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं.''
Gurugram Corona News: गुरुग्राम में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
VHP के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने लोगों से नहीं मिलने दिया
स्थानीय लोगों से मिलने जा रहे विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने जहांगीरपुरी के कुशल चौक पर रोक दिया. इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को हिंसा और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण रोधी अभियान से प्रभावित लोगों से मिलने नहीं दिया था. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडलों का क्षेत्र में दौरा करने और प्रभावित लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दो हफ्ते के लिये अभियान रोक दिया है. पछले शनिवार को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों में विवाद के बाद झड़प, पथराव, गोलीबारी और आगजनी हुई थी.