Inflation In Fuel Delhi: देश भर में महंगाई तेजी के साथ बढ़ने से चारों ओर इसकी चर्चा हो रही है. इस बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के 3 महीनों के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर अतंर साफ दिखाई देता है. हमने 1 जनवरी 2022 और आज यानी 2 अप्रैल 2022, इन दोनों दिनों के दामों की तुलना की, जिसमें आंकड़ें होश उड़ाने वाले थे.

दरअसल इसी साल एक जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे वहीं आज यही दाम 102.61 प्रति लीटर हैं, यहां पर 7.2 रुपये की बढ़ोतरी साफ देखी जा सकती है, वहीं ऐसे ही डीजल की बात करें तो वह भी 7.2 रुपये ही बढ़ा है.

दिल्ली में दाम

 

1 जनवरी 2022

2 अप्रैल 2022

बढ़ोत्तरी

पेट्रोल

95.41

102.61

7.2 रुपए बढ़ा

डीजल

86.67

93.87

7.2 रुपए बढ़ा

एलपीजी (सब्सिडी)

899.50

949.50

50 रुपए बढ़ा

एलपीजी (बिना सब्सिडी)

1998.50

2253.00

254.5 रुपए बढ़ा

सीएनजी

53.04 रुपए प्रति किलो

61.61 रुपए प्रति किलो

8.57 रुपए बढ़ा

पीएनजी

35.11 रुपए प्रति SCM

41.61 रुपए प्रति SCM

6.5 रुपए बढ़ा

एलपीजी के दामों में इतनी हुई बढ़ोतरी

एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की बात करें तो 1 जनवरी 2022 को इसकी कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी वहीं आज की तारीख में यह 949.50 प्रति सिलेंडर हो चुकी है. इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अलग बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की बात करें तो इसी दौरान इसकी कीमतों में 254.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

राजधानी में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की बात करें तो जो सीएनजी 1 जनवरी को 53.04 रुपये प्रति किलो थी, वहीं आज 2 अप्रैल 2022 को यह कीमत 8.57 रुपये बढ़कर आज के दिन 61.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की बात करें इसमें 6.5 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-

Punjab: केंद्र ने पठानकोट हमले के दौरान सेना भेजने के बाद मांगे थे 7.5 करोड़ रुपये, सीएम भगवंत मान का बड़ा दावा

Delhi News: दिल्ली में बंद हुए आधे से अधिक कोरोना टीकाकरण केंद्र, जानें क्या है वजह