G-20 Summit In Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर राजधानी में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. ऐसे में मेहमानों के आगमन को देखते हुए राजधानी को ना केवल दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, बल्कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा 7 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान राजधानी के आम लोगों का कामकाज भी प्रभावित ना हो, इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के बाकी क्षेत्रों की तुलना में नई दिल्ली और एयरपोर्ट रूट पर खास तौर पर निगरानी रखी जाएगी. ऐसे में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली ट्रैफिक मैनेजमेंट और अन्य तैयारियों को लेकर एबीपी न्यूज ने स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस से एस.एस. यादव से खास बातचीत की. दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस एसएस यादव ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि देश में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला एक अवसर है.
'दिल्ली पुलिस हर व्यवस्थाओं को संभालने में सक्षम'
उन्होंने कहा कि राजधानी में 7 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह तत्पर और सक्षम है. इससे पहले भी राजधानी में हुए अनेक महत्वपूर्ण बैठकें और कार्यक्रमों को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया है. विभागीय अधिकारियों के साथ हमारी बैठक लगातार जारी है और उचित समय पर दिल्ली के ट्रैफिक रूट से लेकर अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित जानकारी विस्तार से राजधानी के लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी .
एंबुलेंस कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा
एसएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 से 10 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में एंबुलेंस कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा, जो G-20 कार्यक्रम तक दिल्ली के सभी एंबुलेंस गतिविधियों को सीधा मॉनिटर करेगा. एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इसके अलावा अस्पतालों से भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एक बैठक हुई है. इस कमांड सेंटर की मदद से किसी भी मरीज को अस्पताल ले आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके अलावा जी-20 आयोजन के दौरान दिल्ली में राजकीय अवकाश भी घोषित किया जा सकते हैं.
कमिश्नर ऑफ पुलिस बोले-अफवाह और भ्रामक खबरों को प्राथमिकता ना दें
विशेष तौर पर दिल्ली के अन्य रूटों की तुलना में नई दिल्ली और एयरपोर्ट रूट पर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर ज्यादा सख्ती रहेगी. ऐसे में हमारी लोगों से अपील है कि किसी भी भ्रामक खबरों को तवज्जो ना दें और दिल्ली पुलिस द्वारा जारी होने वाले दिशा निर्देश का पालन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें. इसके अलावा उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन को लेकर आमजन की सुविधा और व्यवस्थाओं का खास ख्याल रखा जाएगा. कोई भी अफवाह और भ्रामक खबरों को प्राथमिकता ना दें.
दिल्ली के लोगों को किसी प्रकार का ट्रैफिक समस्याओं से जूझना ना पड़े इस बात का ध्यान रखा जाएगा और 7 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आने वाले कुछ ही दिनों में विस्तार पूर्वक दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.
Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, भीषण उमस से राहत, जानें IMD अपडेट