G20 Summit: राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितम्बर को G-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. जिसके दिए दुनिया के 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि मंडल के सदस्य उस दौरान राजधानी में मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन के लिए 8 सितम्बर को ही सभी विदेशी मेहमान राजधानी पहुंच जाएंगे. इस सम्मेलन के लिए पिछले वर्ष नवंबर महीने से ही तैयारियों को शुरुआत हुई थी जिसके तहत दिल्ली को जहां दुल्हन की तरफ सजाया गया है.


दूसरी तरफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया, जिस वजह से पहली बार दिल्ली इतनी स्वच्छ नजर आ रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि सिर्फ G-20 के लिए ही नहीं बल्कि हमेशा ही दिल्ली को ऐसे ही साफ रखें.

दिल्ली की सफाई को बरकरार रखने की अपील
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर सीएम केजरीवाल ने लिखा कि पिछले कुछ सप्ताह में दिल्ली के विधायकों, पार्षदों और निगम के कर्मचारियों ने खूब मेहनत कर के दिल्ली को चमका दिया है. PWD, MCD एवं अन्य विभागों के अभियंताओं और कर्मचारियों ने इसके लिए काफी मेहनत की है. इसलिए यह सफाई केवल G-20 के लिए नहीं होनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि अब हमें दिल्ली को ऐसे ही साफ रखना है.

नेता सदन ने किया सफाई अभियान का निरीक्षण
वहीं, नेता सदन मुकेश गोयल, एमसीडी द्वारा चलाये जा रहे मेगा सफाई अभियान 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान के तहत बादली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 औऱ 18 में सफाई के कामों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने, निगम कर्मचारियों को कचरा संवेदनशील स्थान को समयबद्ध तरीके से चिह्नित कर साफ करने के निर्देश दिए. नेता सदन ने कहा कि "अब दिल्ली होगी साफ अभियान" के तहत निगम की उच्च स्तरीय कमेटी इस अभियान को 24 घंटे मानिटर कर रही है.

दिल्ली वासियों से सफाई में योगदान की मांग
उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी ज्यादा से ज्यादा इस सफाई अभियान में अपना योगदान दें, जिससे दिल्ली को देश का सबसे साफ और सुंदर शहर बनाया जा सके. इस मौके पर निगम के जोन उपायुक्त बीपी भारद्वाज, पार्षद अजीत यादव और टिम्सी शर्मा के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Delhi: समय से निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम, सितंबर के 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब