Dwarka Gambling Case: दिल्ली (Delhi) के द्वारका जिले की पुलिस टीम ने जुआरियों के अड्डे पर छापा मारा है. इस छापेमारी में पुलिस 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ-साथ मौके पर दांव पर लगे 1 लाख से ज्यादा कैश और प्लेइंग कार्ड बरामद किया है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन (M. Harshvardhan) के अनुसार जिले की पुलिस अवैध गतिविधियों और संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए सूत्रों को सक्रिय कर लगातार ऐसे अपराधों में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकिसित कर उनकी पकड़ के लिए लगी रहती है.
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में द्वारका पुलिस को गुप्त सूत्रों से बिंदापुर थाना इलाके में कहीं पर जुएबाजी समूह के कुछ लोगों के एकत्र होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने सूत्रों को बिंदापुर इलाके में सक्रिय कर उनके बारे में जानकरियों को विकसित करना शुरू किया. इसमें उन्हें मनसा रोड पर सैनिक नगर स्थित आकाश प्रॉपर्टी के पास जुएबाजों के इकट्ठा हो कर जुएबाजी करने की जानकारी प्राप्त हुई. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम का गठन कर आकाश प्रॉपर्टी के पास छापेमारी की गई, जहां से जुएबाजी में लिप्त 6 लोगों को पकड़ा और दांव पर लगे 1,06,300 रुपये कैश के साथ-साथ प्लेइंग कार्ड बरामद किया गया.
जानिए कहां के रहने वाले हैं जुआ खेलने के आरोपी?
पुलिस ने पैसे और प्लेइंग कार्ड को जब्त करते हुए जुएबाजी की आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुनीत मोगी, गौरव कुमार, हिमांशु कुमार, हवा सिंह, प्रकाश सिंह और मनोज कुमार के रूप में हुई है. ये ओम विहार, रामा पार्क रोड, राजापुरी, नजफगढ़ और उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ बिंदापुर थाने में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Sammed Shikhar: सम्मेद शिखर मामले पर जैन समाज को मिला असदुद्दीन ओवैसी का साथ, कहा- फैसले को रद्द करे सरकार