Delhi: चांदनी चौक से भी सुंदर दिखेगी गांधी नगर मार्केट, गारमेंट हब बनाने के लिए दिल्ली सरकार इस रणनीति पर करेगी अमल
Asia Biggest Garment Market: दिल्ली सरकार ने गांधी नगर कपड़ा मार्केट को गारमेंट हब में तब्दील करने का फैसला लिया है. इस योजना पर अमल होने के बाद यह मार्केट चांदनी चौक से भी ज्यादा सुंदर दिखेगी.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर मार्केट को गारमेंट हब बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इस मार्केट को चांदनी चौक से भी अधिक खूबसूरत बनाने की योजना है. बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास को लेकर की जा रही पहलों की समीक्षा की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग को गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास का काम तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांधी नगर थोक गारमेंट मार्केट में भी चांदनी चौक की तर्ज पर विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए उद्योग विभाग को जल्द से जल्द कंसल्टेंट हायर करने और अगले छह महीने के अंदर इसकी डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा है कि गांधी नगर मर्केट में बिजली के तारों को भूमिगत किया जाए. मार्केट की सड़कों को बड़ी और चौड़ी किया जाए. छोटी सड़कों को बेहतर किया जाए. गांधी नगर मर्केट से अतिक्रमण हटाने के लिए कारोबारियों से बात कर जरूरी कदम उठाने को कहा.
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार रोजगार बजट में अपनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. रोजगार बजट का मकसद अगले पांच साल में दिल्ली में नौकरी के 20 लाख नए अवसर पैदा करना है. इसी दिशा में सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत की गई है. गांधी नगर को ग्रैंड गारमेंट हब के रूप में विकसित करना आप सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गांधी नगर रेडिमेड कपड़ा मार्केट के रूप पूरे विश्व में मशहूर है और दिल्ली को एक अनूठी पहचान देता है. गांधी नगर का पुनर्विकास परियोजना हमारे लिए सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है जो दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और हजारों की संख्या में रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि पुनर्विकास से न केवल इसे एक नई पहचान मिलेगी बल्कि व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होगी और यहां लोगों को शॉपिंग करने का नया अनुभव भी मिलेगा.
MCD को कार्यकारी एजेंसी बनाने की तैयारी
दिल्ली के उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि गांधी नगर मार्केट के ज्यादातर मसले दिल्ली नगर निगम से संबंधित हैं. इसलिए उद्योग विभाग एमसीडी को बतौर कार्यकारी एजेंसी नियुक्त करेगा और एमसीडी प्रोजेक्ट को अमल में लाने का काम करेगी. इसके अलावा, गांधी नगर मार्केट की डिजाइन और प्रोजेक्ट प्रबंधन का काम एक प्रसिद्ध आर्किटेक्चरल इंस्टीट्यूट स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के प्रोफेसर मनोज माथुर और उनकी टीम द्वारा किया जाएगा.
इन सुविधाओं के विकास पर जोर
गांधी नगर मार्केट का एक होलसेल मार्केट होने की वजह से यहां वेयर हाउस बनाया जाएगा. साथ ही पब्लिक सुविधाएं, मैप, स्ट्रीट फर्नीचर समेत अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. मार्केट के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाएगा. ताकि बारिश के दौरान जल भराव न हो. साथ ही पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरा और टायलेट की सुविधा दी जाएगी. गांधी नगर मार्केट का पुनर्विकास तीन चरणों में किया जाए और इस पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
दो चरणों में होगा मार्केट का आधुनिकीकरण
पहला फेजः गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास के पहले चरण के तहत स्थानीय व्यापारियों के तत्कालीन समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाए गए हैं. इसके तहत जनसुविधाएं, पेयजल व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे व सिक्योरिटी मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा. स्ट्रीट लाइट व स्ट्रीट फर्नीचर को री-डिजाइन किया जाएगा. विजुअल इनफार्मेशन सिस्टम स्थापित किए जाएंगे.
सेकेंड फेजः गांधी नगर मार्केट के पुनर्विकास के दूसरे चरण में सरकार द्वारा मार्केट के अर्बन डिजाइनिंग व आर्किटेक्चर पर फोकस किया जाएगा. साथ ही मार्केट के राष्ट्रीय.अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग, डिजिटलाईजेशन, अग्निशमन सुविधाएं स्थापित करना व मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड करना शामिल होगा.
एशिया का सबसे बड़ा गारमेंट मार्केट
बता दें कि दिल्ली का गांधी नगर एशिया का सबसे बड़ा रेडिमेड गारमेंट मार्केट है. यहां जगह की कमी के कारण बुनियादी ढांचे की बहुत कमी है, जिससे अब व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार मार्केट को नया रूप देना चाहती है. ताकि कम जगह में ही स्थान का बेहतरीन उपयोग करते हुए शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा सके, जो ग्राहकों को आकर्षित करे और व्यापार बढ़ाने में सहायक साबित हो. बाजार में सुविधाओं के विकास की प्रक्रिया में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि पुनर्विकास के पूरे काम के दौरान व्यापारियों का व्यापार कम से कम प्रभावित हो.
यह भी पढ़ेंः
Delhi News, Gandhi Nagar Market, Arvind Kejriwal, Garment Hub,