(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, दुकान के बेसमेंट में दम घुटने से मालिक के बेटे समेत दो की मौत
पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक दर्दनाक हादसे में दुकान मालिक के 22 वर्षीय बेटे सहित एक कर्मचारी की मौत हो गई. दोनों काम करते समय दुकान के बेसमेंट में गिर गए थे.
दिल्ली: पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के गांधीनगर (Gandhinagar) इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल यहां रविवार को एक दुकान के बेसमेंट में दो लोग गिर गए. इस दौरान दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. ये जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर सूचना मिली थी कि दो लोग एक दुकान के बेसमेंट में फंस गए हैं.
दुकान में सामान ढोने वाली साइकिल रिक्शा तैयार की जाती थी
पुलिस ने आगे बताया कि, आर. के. ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान कैलाश नगर में मुख्य सड़क पर स्थित है और इसमें सामान ढोने वाली साइकिल रिक्शा तैयार करने का काम होता है.पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां दुकान में काम करने वाला अबरार नाम का शख्स मिला. अबरार ने पुलिस को बताया कि दुकान के मालिक का बेटा वैभव कथूरिया और एक अन्य कर्मी पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे दुकान पर पहुंचे थे.
दुकान मालिक का बेटा और एक कर्मी तहखाने में गिर गए थे
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वैभव कथूरिया और एक अन्य कर्मी ने रोज की तरह अपना काम शुरू कर दिया. इस दौरान काम के लिए लकड़ी के कुछ तख्तों की जरूरत थी, अबरार उन्हें लेने चला गया. अधिकारी ने बताया कि अबरार के जाने के बाद दुकान मालिक का 22 वर्षीय बेटा और 40 वर्षीय जाकिर दुकान के तहखाने में गिर गए. 5 मिनट बाद जब अबरार वापस आया, तो उसने देखा कि दोनों लोग अचेत अवस्था में अंदर फंसे हुए हैं. उसने तुरंत पुलिस को फोन किया और मदद के लिए चिल्लाया.
बेसमेंट में केमिकल की तेज गंध से दम घुटने की संभावना
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने कहा कि दोनों लोगों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि बेसमेंट बहुत संकरा है और वहां केमिकल की तेज गंध से दम घुट रहा है. पुलिस ने कहा कि बाद में यह अनुमान लगाया गया कि बेसमेंट में दीमक प्रतिरोधी रसायन 'क्लोरोपाइरीफोस' का छिड़काव किया गया होगा.
ये भी पढ़ें