Najafgarh Firing: सैलून की रेकी फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, नजफगढ़ गैंगवार में 2 की हत्या, वारदात का दिल दहलाने वाला वीडियो
Delhi Murder News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दिल्ली मेट्रो पिलर नंबर 80 के पास दो की हत्या के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर. वारदात का सीसीटीवी फूटेज वायरल.
![Najafgarh Firing: सैलून की रेकी फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, नजफगढ़ गैंगवार में 2 की हत्या, वारदात का दिल दहलाने वाला वीडियो Delhi gang war 2 killed in Nazafgarh firing CCTV footage viral ann Najafgarh Firing: सैलून की रेकी फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, नजफगढ़ गैंगवार में 2 की हत्या, वारदात का दिल दहलाने वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/2a67eb90d2996b9dd44e4c78329ed2321707533809532645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Najafgarh Firing Viral CCTV Footage: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सैलून में ताबड़तोड़ गोलीबारी होने पर बाजार समेत इलाके में खौफ का माहौल है. अब गैंगवार में दो की हत्या का LIVE CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि 2 बदमाश हाथों में तमंचा लिए सैलून में घुसते हैं, जिसके डर से एक शख्स तो भागता दिख रहा है, तो वही दूसरा शख्स, चेयर के निचे गले मे काला अपरन पहने हुए बदमाश से जान की भीख मांग रहा होता है, लेकिन बदमाश को थोड़ी भी दया नहीं आती, वो पहले सिर में फिर सीने पर कई राउंड फायरिंग कर अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो जाता है.
वारदात की जानकारी मिलते ही लोकल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना करने के बाद मामले की जांच में जुटी है. यह घटना दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दिल्ली मेट्रो पिलर नंबर 80 के पास की है. यहं पर सैलून के अंदर बेखौफ बदमाशें ने लड़के को गोली मारी और फरार हो गए.
राजधानी दिल्ली में हुआ गैंगवार, 2 को उतारा मौत के घाट. पूरी वारदात द्वारका डिस्ट्रिक के नजफगढ़ की. CCTV फुटेज हो रही है वायरल#cctvviral #najafgarhmurder #gaingwar pic.twitter.com/yrwQtZwpcu
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) February 9, 2024
द्वारका डिस्ट्रिक DCP अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस को पहले नजफगढ़ थाना इलाके से पीसीआर कॉल मिली थी. बताया गया था कि पिलर नंबर 80 के पास एक सैलून के अंदर एक लड़के को गोली मारी गई है. फिर कुछ देर के बाद एक और PCR कॉल पुलिस को मिली जिसमें बताया गया कि मोहन गार्डन इलाके के अस्पताल में 2 लोगों को गन शॉट इंजरी की हालत में लाया गया था और दोनों की मौत हो गई है, जिसके बाद डेडबॉडी को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया.
मृतक आशीष पर दर्ज हैं दो मामले
पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक की पहचान सोनू और आशीष के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत सोनू की कमाई किराये से आती थी और उसका किसी भी मामलें में कोई इंन्वाल्वमेंट नहीं है. वहीं, मृतक आशीष का पुराने 2 केस में संलिप्तता पाई गई है. फिलहाल, पुलिस ने CCTV कैमरे के आधार पर पुलिस हमलवरों को पकड़ने में जुटी है.
पैसों के विवाद में मारी गोली
वहीं, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में पैसों के विवाद के चलते 22 वर्षीय कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना गुरुवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर शास्त्री पार्क इलाके के सी-ब्लॉक में हुई. घायल शाहरुख पर लूट, छीना झपटी और शस्त्र अधिनियम समेत 13 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय तिर्की ने कहा,'आरोपियों की पहचान फरमान, फाजिल, प्रिंस, फैजल और वाहिद के रूप में की गई है और सभी पेशे से कबाड़ का काम करते हैं.' शुरुआती जांच में सामने आया है कि शाहरुख का फाजिल, प्रिंस और फरमान से पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)