डबल मर्डर का मुख्य आरोपी इनामी बदमाश सोनू मटका का एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस और यूपी STF की कार्रवाई
Delhi Double Murder: दिल्ली में डबल मर्डर और डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी STF के जॉइंट ऑपरेशन में बदमाशा मारा गया.
Delhi Gangster Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ ने एक जॉइंट ऑपरेशन में कुख्यात बदमाश सोनू मटका को मुठभेड़ में मार गिराया है. ये एनकाउंटर आज सुबह मेरठ के टीपी नगर इलाके में हुआ. सोनू मटका दीपावली के दिन हुए दिल्ली के फर्श बाजार डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी था. जिस पर डेढ़ लाख का इनाम भी था.
स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि सेल की टीम को मेरठ-बागपत रोड पर सोनू मटका के होने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ ने जाल बिछाया. जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की बदमाश सोनू मटका ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से करीब 12 राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में सोनू मटका गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक सोनू मटका उर्फ अनिल दिल्ली और यूपी का शातिर अपराधी था. जो हाशिम बाबा गैंग से भी जुड़ा हुआ था. उसके खिलाफ हत्या, डकैती और लूटपाट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे.
पुलिस के मुताबिक 31 अक्टूबर 2024 दीपावली के दिन दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में रात को आकाश शर्मा और उनके भतीजे ऋषभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या कांड में सोनू मटका फरार चल रहा था. पुलिस की माने तो सोनू मटका ने ये डबल मर्डर गैंगस्टर राशिद केबल वाला जो इस समय विदेश में मौजूद है उसके कहने पर किया था. राशिद केबल वाले की आकाश शर्मा से पुरानी दुश्मनी थी. इसी के चलते राशिद ने सोनू से आकाश शर्मा की हत्या करवा दी.
पुलिस के मुताबिक सोनू मटका साल 2015 में क्राइम की दुनिया में शामिल हुआ था. साल 2021 में वो बेल पर जेल से बाहर आया और कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया. इसके अलावा साल 2022 में लाहौरी गेट इलाके में लूटपाट और हत्या के केस में भी सोनू वांटेड था.
इतना ही नही साल 2022 में ही दिल्ली के करोल बाग में डेढ़ करोड़ की डकैती में सोनू मुख्य आरोपी था. पुलिस को सोनू मटका के पास से दो पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आतिशी सरकार ने लॉन्च की महिला सम्मान योजना, अब BJP ने AAP से पूछा ये सवाल