Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) के करीबी रघु उर्फ अमरजीत को गिरफ्तार किया है. अमरजीत को साल 2019 में अदालत से जमानत मिल गई थी. जमानत मिलने के बाद अमरजीत फरार हो गया था. आरोप है कि फरारी के दौरान उसने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस भगोड़े अमरजीत को तलाश कर रही थी. आखिरकार क्राइम ब्रांच को सफलता मिल गयी.
पुलिस के मुताबिक नीरज बवाना गैंग की नीतू दाबोदिया गैंग से अदावत चल रही थी. 2014 में दोनों गैंग के बीच जबरदस्त शूटआउट हुआ था. नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में हुई गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने नीरज बवाना गैंग के रघु उर्फ अमरजीत, परवेश मान, नवीन उर्फ बाली, नवीन सहरावत, प्रदीप उर्फ किट्टी, पंकज, मोनू, अशोक और सन्नी को गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीरज बवाना और नीतू दाबोदिया गैंग के बीच हुई गैंगवार में दर्जनों लोगों की जान चुकी है.
गैंगस्टर नीरज बवाना का करीबी अमरजीत गिरफ्तार
दुश्मनी का बदला लेने के बाद दोनों गैंग एक दूसरे पर हमले करते हैं. गैंगवार ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी थी. पुलिस के मुातबिक जेल में बंद अमरजीत ने अदालत से जमानत की गुहार लगाई. साल 2019 में अदालत ने गैंगस्टर नीरज बवाना के सहयोगी को जमानत दे दी. जेल से बाहर आने के बाद अमरजीत फरार हो गया. अदालत में पेश नहीं होने पर भगोड़ा घोषित कर दिया गया. फरारी में भी आरोपी ने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया. हाल ही में मुरथल हत्याकांड में भी अमरजीत के शामिल होने की बात सामने आयी थी.
दिल्ली में 45 दिन के बच्चे का अपहरण, 400 किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के ऐसे दबोचा