Delhi News: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट रूम शूटआउट मामले में मंगलवार रात बड़ी सफलता हासिल की. दरअसल पुलिस ने नरेला में मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी गैंगस्टर राकेश ताजपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि महीनों से फरार ताजपुरिया ने ही दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के अंदर गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मारने के लिए हमलावरों को हथियार मुहैया करवाए थे. इतना ही नहीं जब बदमाश कोर्ट में गोगी को मारने के लिए गए थे उस समय ताजपुरिया बाहर खड़ा होकर हर अपडेट ले रहा था.


बता दें कि 24 सितंबर को गैंगस्टर गोगी जब पेशी के लिए रोहिणी अदालत में जा रहा था तो उस दौरान टिल्लू गिरोह के दो हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. कोर्ट में हुई इस जघन्य वारदात के बाद  पुलिस ने भी दोनों हमलावरों जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गा और राहुल को मार गिराया था.


राकेश ताजपुरिया ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे


बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को मंगलवार रात खुफिया सूचना मिली थी कि राकेश ताजपुरिया नरेला इलाके में अपने कुछ साथियों से मिलने आएगा और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के बाद इंस्पेक्टक शिव कुमार ने टीम के साथ नरेला इंडस्ट्रिय एरिया के पास जाल बिछा दिया. इसी दौरान राकेश ताजपुरिया बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा. पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन ताजपुरिया ने फायरिंग शुरू कर दी. उसने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और राकेश ताजपुरिया को धर दबोचा.






क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में ये कहा है


वहीं रोहिणी कोर्ट रूम शूटआउट मामले  में क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पिछले महीने रोहिणी अदालत में चार्जशीट दायर की थी, जिसमें दो मृतक हमलावरों सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया था. चार्जशीट में कहा गया है कि टिल्लू गिरोह के नेता सुनील बाल्यान उर्फ ​​टिल्लू ने मंडोली जेल के अंदर से घटना से महीनों पहले हत्या की योजना बना ली थी एक आरोपी उमंग यादव, जिसे घटना के दो दिन बाद उसके चचेरे भाई विनय के साथ गिरफ्तार किया गया था, ने कथित तौर पर टिल्लू और हमलावरों की मदद की थी.अपने बयान में, यादव ने खुलासा किया कि वह जेल में टिल्लू से मिला था और 23 सितंबर को उसका फोन आया था और टिल्लू ने यादव और उसके हमलावरों को मुरथल जाने का निर्देश दिया था.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Death Update: दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत में सबसे ज्यादा इनकी संख्या, जानिए कारण


Delhi Corona: क्या फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही दिल्ली? सभी प्राइवेट ऑफिस बंद करने का आदेश, इन चीजों पर भी लगी पाबंदियां