Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बीती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कथित हमला रात आठ बजकर 45 मिनट पर हुआ. उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय अरबाज और 30 साल के आबिद को कई राउंड गोलियां लगीं. गंभीर अवस्था में दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने अरबाज को मृत घोषित कर दिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आबिद को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.
पुसिल को है गैंगवार की आशंका
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अरबाज पर आपराधिक मामले दर्ज थे और आबिद के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शूटर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का विश्लेषण और अन्य जांच की जा रही है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गैंगवार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. गैंगवार के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच होने दीजिए. पुलिस की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी की अरुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, 5 जून 2023 को जाफराबाद इलाके में अरबाज को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. घटना में उसके भाई हमजा की मौत हो गई थी. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को भी जानलेवा हमले में अरबाज गंभीर रूप से हो गया. दिल्ली पुलिस हमलावरों की पहचान करने के काम में जुटी है। फिलहाल, पुलिस ने सीलमपुर थाने में हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. हमलावरों की तलाश कर रही है.
LPG Price: गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी पर अरविंदर सिंह लवली बोले- 'लोगों को गुमराह न करे BJP'