Delhi News: राजधानी दिल्ली में 14 मार्च को एक और खूनी खेल की साजिश को स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने गैंगवार में बदला लेने की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी दीपक उर्फ रोहित मुंडलाना को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. यह अपराधी नवीन बाली-हिमांशु भाऊ गैंग का सदस्य था और उसे गोगी गैंग के एक सदस्य की हत्या करने का टास्क दिया गया था.


डीसीपी स्पेशल सेल के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते अपराध और गैंगवार को रोकने के लिए स्पेशल सेल लगातार अपराधियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान सूचना मिली कि नवीन बाली-हिमांशु भाऊ गैंग, गोगी गैंग के एक सदस्य की हत्या की साजिश रच रहा है.


कैसे पकड़ में आया अपराधी?


यह हत्या तिल्लू ताजपुरिया की हत्या का बदला लेने के लिए की जानी थी. इस सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज टीम ने अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी. जानकारी मिली कि एक शूटर रोहिणी के जापानी पार्क में अपने साथी से मिलने आने वाला है, ताकि हत्या से पहले इलाके की रेकी की जा सके.


सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम ने जापानी पार्क, सेक्टर-12, रोहिणी में जाल बिछाया. जैसे ही संदिग्ध मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए.


गिरफ्तार अपराधी की पहचान रोहित लठवाल उर्फ दीपक मुंडलाना (उम्र 19 वर्ष, निवासी सोनीपत, हरियाणा) के रूप में हुई. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह नवीन बाली-हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करता था और उसे गोगी गैंग के एक सदस्य की हत्या करने का आदेश दिया गया था.


अपराध की दुनिया में कैसे आया अपराधी?


डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार शूटर ने आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी. बचपन से ही उसका स्वभाव झगड़ालू था. साल 2022 में उसके माता-पिता का पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था, जिसमें वह उनकी मदद नहीं कर पाया. इस घटना ने उसे अंदर से झकझोर दिया और बदले की भावना से भर दिया.


इसके बाद उसने अपराध की दुनिया में जाने की ठान ली. वह सोशल मीडिया पर नवीन बाली और हिमांशु भाऊ गैंग के अपराधियों को फॉलो करने लगा और 2023 में पहली बार इस गैंग के संपर्क में आया. धीरे-धीरे वह उनके लिए काम करने लगा. 15 दिन पहले उसे गोगी गैंग के एक सदस्य की हत्या का आदेश मिला और उसे हथियार भी दिए गए.


फिलहाल, स्पेशल सेल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था और अपराधी गैंगवार को आगे बढ़ाने के लिए क्या योजना बना रहे थे?


ये भी पढ़ें - Delhi Riots: दिल्ली दंगों का वांटेड आरोपी मोहम्मद हनीफ गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद