Delhi News: कचरों और कूड़ों के पहाड़ से दिल्ली वालों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हालांकि बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और नवनिर्वाचित मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दिल्ली के लैंडफिल साइट स्थित कचरों के ढेर और गंदगी को देखकर एमसीडी (Delhi MCD) अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि अब जल्द से जल्द दिल्ली सरकार (Delhi government) द्वारा इनका समाधान किया जाएगा. वहीं अब दिल्ली सरकार द्वारा बजट (Delhi Budget 2023) में भी कूड़ों के पहाड़ से निजात के लिए 850 करोड़ रुपए प्रस्तावित कर इनको खत्म करने का डेडलाइन तय कर दिया गया है.
इस दिन खत्म हो जाएगा कूड़ों का ढेर
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करने के दौरान इस समस्या से निजात के लिए अंतिम तारीख को भी दिल्ली वालों के सामने रख दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि ओखला स्थित लैंडफिल साइट-कचरे के ढेर को दिसंबर 2023, भलस्वा को मार्च 2024 और गाजीपुर के ढेर को दिसंबर 2024 तक खत्म कर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा 850 करोड़ रुपए का बजट भी प्रस्तावित किया गया है. यह दिल्ली वालों के लिए एक बड़ा संकट रहा है, क्योंकि आसपास के क्षेत्रों में इन कचरों के ढेर की वजह से लगातार गंभीर बीमारियां बढ़ रही थी.
34% बढ़ा दिल्ली एमसीडी का बजट
इस बार बड़े सियासी घमासान का केंद्र रहे दिल्ली एमसीडी के बजट को दिल्ली सरकार द्वारा 34% बढ़ा दिया गया है. सड़क, पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छता, यमुना प्रदूषण, शिक्षा, व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी आधार को मजबूत बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने इस बजट में अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया है. जहां पिछली बार दिल्ली एमसीडी का बजट 6,154 करोड़ रुपए प्रस्तावित था वहीं इस बार 8,241 करोड़ रुपए का बजट दिल्ली की सबसे निचली इकाई के लिए प्रस्तावित किया गया है.
Ramadan 2023: दिल्ली के CM केजरीवाल ने दी रमजान की मुबारकबाद, ट्वीट कर कही ये बात