Delhi Rapid Train News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्स (रैपिड रेल) (Delhi-Meerut Rapid Train) की हर ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए रिजर्व होगा. बता दें कि, आगे से दूसरे नंबर के कोच में सिर्फ महिला यात्री बैठ पाएंगी. दरअसल, महिलाओं के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने ये फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पहले फेज में दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन (Duhai to Sahibabad Station) के बीच रीजनल रैपिडएक्स अगले महीने चलने जा रही है.


वहीं दिल्ली से मेरठ की ओर चलने वाली ट्रेन का दूसरा कोच महिला कोच होगा. जबकि मेरठ से दिल्ली आते हुए ट्रेन का आखिरी से दूसरा कोच महिलाओं के लिए होगा. वहीं महिला कोच की पहचान सुनिश्चित करने के लिए हर स्टेशन के प्लेटफार्म पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने की जगह पर साइन या कुछ संकेत लगाए जाएंगे. इस आरक्षित महिला कोच में 72 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. इसके साथ ही ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी महिलाओं के लिए 10 अतिरिक्त सीटें आरक्षित की गई हैं.


हर रैपिडएक्स ट्रेन में होगा एक अटेंडेंट
एनसीआरटीसी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि, छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहीं महिलाओं के मद्देनजर हर इंटीग्रेटेड स्टेशन पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का इंतजाम भी किया गया है. हर रैपिडएक्स ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट भी नियुक्त होगा, जो यात्रियों की परेशानियों का ख्याल रखेगा. एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि 2025 तक पूरे 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट रैपिडएक्स रेल को जनता के लिए चला दिया जाए. इससे पहले, जल्द ही इसे साहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किलोमीटर के रूट पर रैपिडएक्स रेल को चलाया जाएगा. उम्मीद ये की जा रही है कि, अगले महीने से इसकी शुरूआत हो जाएगी.



यह भी पढ़ें: 
Delhi Metro: मास्टरबेट का आरोपी बना मोस्ट वांटेड अपराधी, पुलिस ने पूछा- इसे जानते हैं तो दीजिए जानकारी, करेंगे...