Delhi Pollution News : लंबे समय से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर में लोगों को फिलहाल राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई ऑरेंज जोन में बना हुआ है. लेकिन एक बार फिर गाज़ियाबाद और दिल्ली का एक्यूआई रेड जोन यानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है.

2 दिन पहले कम था एक्यूआई
यहां गौर करने वाली बात ये है कि बीते दो दिन से ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, नोएडा और दिल्ली का एक्यूआई रेड जोन से बाहर था. जहां एक और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई येलो जोन में बना हुआ था. वहीं नोएडा, गाज़ियाबाद और दिल्ली ऑरेंज जोन में था. लेकिन आज फिर दिल्ली और गाज़ियाबाद रेड जोन में आ गए है.


कितना है एक्यूआई
बता दें कि सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 310 यानी रेड जोन में है. वहीं नोएडा का एक्यूआई 282 यानी ऑरेंज जोन में है. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 188 से बढ़ कर 238 हो गया है. इन सबमें सबसे ज्यादा प्रदूषित है गाज़ियाबाद जिसका एक्यूआई 317 है.

कैसे नापा जाता है जोन?
बता दें की अगर एक्यूआई 0 से 100 के बीच में होता है तो यह ग्रीन की श्रेणी में आता है. 100 से 200 के बीच में येलो जोन, 201 से 300 की श्रेणी में ऑरेंज और अगर ये 300 से ज्यादा होता है तो ये रेड जोन में आता है.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: अगर आप दिल्ली में वाहन चलाते हैं और 10 हजार के चालान से बचना चाहते हैं तो ये काम जरूर कर लें


Corona Vaccination Status: दिल्ली, यूपी एमपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, झारखंड में Vaccination की स्थिति क्या है ? जानिए यहां