पूर्वी दिल्ली के दिल्ली के गाजीपुर में डंपिंग ग्राउंड में भीषण आग लग गई है. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची है. वहीं आस पास छाया धुएँ की वजह से वहां रहने वालों लोगों और रास्ता निकलने वालों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. जानकारी के अनुसार लगभग 2 बजकर 27 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को इस बात की जानकारी मिली है.
वहीं इस घटना को लेकर आप नेताओं ने बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया है. आप के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि आखिर कब तक सांसद गौतम गंभीर जी जनता को मौत के मुंह में धकेलते रहोगे. कितनी बार आग लगा कर गाजीपुर लेंडफिल साइड को कम करोगे. क्या इस जहरीले धुएं से कोंडली विधानसभा की जनता को मारना चाहते हो, कहाँ गया वो वायदा आखिर कब गंभीर होंगे.
गाजीपुर के डंपिंग ग्राउंड में लगी यह आग काफी दूर से दिखाई दे रही है. आग की लपटों बढ़ती ही जा रही हैं, हालांकि दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. आग इतनी भयंकर है कि उन पर काबू पाना मुश्किल लग रहा है.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने शुरू की ऐसी सुविधा, अब यात्री यात्रा करने के साथ दे सकेंगे अपना फीडबैक
ये कोई पहली बार नहीं हुआ है कि गाजीपुर के डंपिंग ग्राउंड में आग लगी हो, इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है. हालांकि तब आग इतनी भयंकर नहीं थी, अब लगी काफी दूर से दिखाई दे रही है. इस आग से निकलने वाला धुआं काफी जहरीला होता है और इससे स्थानीय लोगों की सेहत पर भी काफी बुरा असर हो सकता है. साल 2012 में गाजीपुर के डंपिंग ग्राउंड पर एक पहाड़ टूटकर गिर गया था जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी.