एक्सप्लोरर
Advertisement
Gift a Tree Scheme: दिल्ली में 'गिफ्ट ए ट्री' योजना के तहत अपने करीबियों को खास मौके पर दें पौधा, यहां कर सकते हैं अप्लाई
दिल्ली में 'गिफ्ट ए ट्री' योजना में लोग अपने प्रियजनों के जन्मदिन, सालगिरह और दूसरे अवसरों पर पौधे लगवा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें नगर निगम की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
Gift a Tree: दिल्ली में नगर निगम की तरफ से अलग-अलग योजनाएं शुरू होती रहती हैं, लेकिन कुछ महीने पहले अक्टूबर में दक्षिणी निगम द्वारा शुरू की गई अनूठी योजना 'गिफ्ट ए ट्री' को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और काफी लोग इस योजना के तहत पौधे लगवा रहे हैं. योजना के शुरू होने के 3 महीने के अंदर ही पौधे लगाने के लिए 66 आवेदन आए और 76 पौधे लगा दिए गए हैं. 76 में से 33 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनों की याद में पौधे लगवाए हैं.
वहीं 22 लोगों ने पौधा लगाकर जन्मदिन को मनाया और 4 लोगों ने पौधा लगाकर शादी की सालगिरह को मनाया. इसके अलावा 17 लोगों ने पौधे लगाने का कारण नहीं बताया, लेकिन ऐसा कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दे रहे हैं. यह पौधे जनकपुरी, पंजाबी बाग एक्सटेंशन, जी.के. 2, सेक्टर-7, 16 द्वारका, डिफेंस कॉलोनी और वसंत कुंज क्षेत्र में लगाए गए हैं.
पौधे की देखभाल करेगा नगर निगम
'गिफ्ट ए ट्री' योजना में लोग अपने प्रियजनों के जन्मदिन, सालगिरह और दूसरे अवसरों पर पौधे लगवा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें नगर निगम की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चिन्हित पार्कों को सर्च करना होगा और निर्धारित शुल्क 2,000 रुपये के साथ पौधा लगाया जा सकता है. इस पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी आजीवन नगर निगम ही करेगा. आपको बता दें कि दक्षिणी नगर निगम द्वारा इस नई पहल की शुरुआत अक्टूबर माह में की गई थी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement