Delhi News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial Anniversary) की तीसरी वर्षगांठ पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती स्मारक में अपने शहीद भाई के नाम की प्लेट देखकर काफी इमोशनल हो जाती है और उसकी आंखों से झर-झर आसूं बहते नजर आते हैं. महिला अपने पति के साथ राष्ट्रीय यूद्ध स्मारक घूमने आई थी. उसी के पति ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
शहीदों के सेक्शन में भाई की नेम प्लेट देखकर भावुक हुई युवती
जानकरी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रही युवती का नाम शगुन है. वह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक अपने पति के साथ घूमने के लिए आई थी. इसी दौरान जब वह देश के लिए जान कुर्बान करने वाले वीरों के सेक्शन की तरफ गई तो उसे अपने भाई कैप्टन संब्याल के नाम की प्लेट भी नजर आई. इस प्लेट को देखकर उसकी आंखे नम हो जाती हैं और वह रोने लगती है. बहन के इस भावुक करने वाले वीडियो को देखकर लोगों की आंखे भी झलक रही हैं.
वीडियो पोस्ट करने वाले शगुन के पति ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है
वहीं वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले शगुन के पति ने लंबा-चौडा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि, “हमने अचानक दिल्ली घूमने का प्लान बनाया और कनॉट प्लेस घूमने के बाद, मैंने अपनी पत्नी से कहा कि चलो राष्ट्रीय युद्ध स्मारक चलते हैं. जब हम वहां थे और जब हम कारगिल युद्ध शहीदों के सेक्शन के पास पहुंचे तो मैंने पीवीसी कैप्टन विक्रमबात्रा और एसएम मेजर अजय सिंह जसरोटिया की कुछ तस्वीरें स्मारक की दीवारों पर सुनहरे अक्षरों में अंकित देखी. इसी दौरान उनकी पत्नी के सामने उनके भाई (कप्तान केडी संब्याल) की नेम प्लेट आ गई. शगुन ने इसके बाद मुझे बुलाया और कहा कि देखो यहां भैया का नाम है. उस दौरान वह हैरान और काफी इमोशनल हो गई थी.
साल 2019 में नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया गया था
बता दें कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को सम्मानित करने और उन्हें याद करने के लिए बनाया गया है. साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी के दिन नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया था. नेशनल वॉर मेमोरियल में 25 हजार 942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों से लिए गए हैं.